सहरसा. सदर थाना की टीओपी 2 पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना पर 156 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रविवार की देर शाम टीओपी 2 प्रभारी पुअनि सनोज वर्मा को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 34 स्थित भवेश कुमार भगत पिता जयनारायण भगत के मोबाइल व जेनरल स्टोर की दुकान है. जो बंद रखता है और उसमें अवैध कफ सिरप रखकर बेचने का कारोबार करता है. जो अभी-अभी कहीं से बोरा में अवैध कफ सिरप लेकर आया है और दुकान में रखे हुआ है एवं उक्त युवक दुकान के पास ही खड़ा है. तत्काल जाने पर पकड़ा जा सकता है. सूचना की जानकारी सदर थाना की गश्ती दल को देते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए जब टीओपी 2 की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि पुलिस वाहन को देखकर वहां खड़ा एक युवक भागने लगा. जिसे संदेह होने पर साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तब तक सदर थाना की गश्ती टीम भी वहां पहुंच गयी. पकड़े गये युवक से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम भवेश कुमार भगत पिता जयनारायण भगत बटराहा वार्ड नंबर 26/35 बताया. भवेश कुमार की निशानदेही पर जब उक्त दुकान का ताला खुलवा कर दुकान की तलाशी ली गई तो अंदर रखे टेबल के नीचे पीला रंग का बोरा बरामद हुआ. जिसे खोलने पर उसमें से 156 बोतल अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप जिसकी कुल मात्रा 15.6 लीटर थी बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ युवक को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आयी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है