220 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

220 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:35 PM

गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो की तलाशी में मिली सफलता सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री भंडारण व परिवहन के रोकथाम व शराब तस्करों के विरूद्ध सख्त कार्यवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें रविवार की रात सौरबाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो से 220 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि रविवार को सौरबाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक उजले रंग के स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर भवटिया की तरफ से सौरबाजार की ओर आ रहा है. मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरबाजार थाना की पुलिस टीम ने भवटिया रौता के बीच स्थित पुल के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. उसी दौरान पुलिस टीम ने देखा कि भवटिया की ओर से उजले रंग का स्कॉर्पियो आ रही है. पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो में बैठा तीन युवक उतरकर भागने लगा. जिसमें से पुलिस ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया व अन्य दो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो की जब तलाशी ली तो उसमें से 22 सौ बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं पकड़े गये युवक मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा खोकसी वार्ड नंबर 1 निवासी मो सुएब का पुत्र मो जावेद को बरामद कफ सिरप के साथ विधिवत गिरफ्तार करते स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना लायी. जहां सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं भागे दो अन्य अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. टीम में पुनि सह सौरबाजार थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, पुअनि दयानंद ओझा, सअनि गोपी राम, पीटीसी सुबोध कुमार सिंह/ डायल 112 सहित सौरबाजार थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version