14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

शराब के साथ युवक गिरफ्ता

पतरघट. पस्तपार पुलिस ने गुरुवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्त के दौरान एनएच 106 स्थित जीरबा नहर के समीप एक बाइक सवार को 375 एमएल की चार बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया. थाना अध्यक्ष पुअनि पंकज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर पीएसआई धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ एनएच 106 स्थित जीरबा नहर चौक पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति ग्लैमर बाइक के हैंडिल में एक उजला रंग का झोला लटका कर अरार की ओर से आ रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन को देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके झोला में रखे इंम्पियर ब्लू 375 एमएल का तीन बोतल व 375 एमएल का एक बोतल रॉयल स्टेग कुल 1.5 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए काला रंग का एक ग्लैमर बाइक बीआर 43 वाई 5911 को जब्त किया तथा मौके से बाइक सवार शराब तस्कर परमानंद कुमार पिता भरत यादव ग्राम सखुआ वार्ड 4 थाना पस्तपार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिए जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें