10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

बिहरा पुलिस ने पंचगछिया रेलवे स्टेशन के पास एक मोबाइल दुकान से लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने पंचगछिया रेलवे स्टेशन के पास एक मोबाइल दुकान से लोडेड कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पदमपुर गांव निवासी भूषण कुमार के मोबाइल दुकान में छापेमारी की गयी. भूषण कुमार को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुरीख में चेचक से बच्चे हो रहे हैं बीमार सत्तरकटैया . प्रखंड के पुरीख गांव में चेचक से लोग बीमार हो रहे हैं. इस बीमारी से बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. पुरीख के मनाहारा, संथाली टोला, पोठिया टोला, तुनियाही टोला में दर्जनों लोग चेचक से पीड़ित हो गये हैं. चेचक की चपेट में वार्ड नंबर 06 निवासी आशीष कुमार पंडित उम्र 15 वर्ष, चांदनी कुमारी उम्र 12 वर्ष , सविता देवी उम्र 30 वर्ष, वार्ड नंबर 05 निवासी दीपक महतो, सचिन साह, चंदन कुमार, वार्ड नंबर 04 निवासी बमबम चौधरी, शिवम चौधरी सहित कई लोग पीड़ित हैं. चेचक के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने पंचगछिया पीएचसी के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार से निजात दिलाने की मांग की है. कानपुर में पटोरी के मजदूर की मौत, हत्या की आशंका सत्तरकटैया .बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड नंबर 11 निवासी 35 वर्षीय मजदूर श्रवण कुमार उर्फ छोटू की कानपुर में बीते बुधवार को मौत हो गयी. गुरुवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा ले जाया गया है. लेकिन अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. मृतक को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें