कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर वाहन स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:28 PM

सहरसा सदर थाना की टीओपी 2 पुलिस ने रविवार को एक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा को रविवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बटराहा वार्ड नंबर 36 स्थित शशि मेडिकल चौक के पास हथियार से लैस होकर खड़ा है. जिसे अविलंब जाने पर पकड़ा जा सकता है. प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए टीओपी 2 पुलिस जैसे ही बटराहा स्थित शशि मेडिकल चौक के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे संदेह होने पर साथ के पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे युवक का पीछा कर पकड़ लिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर वाहन स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद पकड़े गये युवक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम धमसैनी वार्ड नंबर 9 निवासी रविंद्र शर्मा का पुत्र सौरभ कुमार बताया. उसके बाद पुलिस ने जमा लोगों के बीच पकड़े गए युवक की तलाशी लेनी शुरू की. जहां तलाशी के क्रम में पुलिस ने उक्त पकड़े गए युवक के कमर से एक लोहे का कट्टा व उसके पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त करते युवक को गिरफ्तार कर सदर थाना ले आयी. जहां युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version