सहरसा . संसद भवन जाने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के सांसद को ज़बरन रोकने एवं उल्टे राहुल गांधी के उपर आरोप लगाने के खिलाफ़ युवा कांग्रेस ने आक्रोश का इजहार करते शुक्रवार को पटुआहा स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंच जमकर नारेबाजी करते मुख्यद्वार पर गृहमंत्री अमित शाह की पुतला फूंका. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन में किया गया. जिसमें दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि सदन के अंदर संविधान निर्माता के उपर ओछे वायन पर संपूर्ण देश में भाजपा व सरकार के प्रति लोगों का गुस्सा है. इस गुस्सा को दबाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेता को संसद जाने से सत्ता पक्ष के सांसद द्वारा बल पूर्वक ज़बर्दस्ती रोकने का काम किया गया. उल्टे नाटकीय तरीके से भाजपा सांसद घायल होकर राहुल जी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगा रहे हैं जो निराधार है. सरकार को हिम्मत है तो 19 दिसंबर के संसद में लगे सीसीटीवी केमरा के फुटेज को सार्वजनिक करे एवं देश की जनता को हकीकत दिखाने का काम करे. मौके पर प्रदेश महासचिव मृणाल कामेश ने कहा कि डॉ आंबेडकर के उपर दिए बयान पर प्रधानमंत्री देश से माफ़ी मांगे एवं अमित शाह इस्तीफा दे. तभी जाकर देश में युवा कांग्रेस शांत होने वाली है. युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मंसू यादव, बबलू, बादशाह कुमार, महताब आरिफ, मो साकीर, भरत, अशोक मेहता, संत राम, पंकज सहित कई युवा मौजूद थे. ………………………………………………………………………………………………………. जिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन करते, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का किया पुतला दहन सहरसा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय से अंबेडकर चौक तक विरोध प्रदर्शन करते पैदल मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का शहर के अंबेडकर चौक पर पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि भाजपा द्वारा देश की आवाज को आज बंद किया जा रहा है. अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज एवं देश के मुद्दे को भटकाने की वजह से राहुल गांधी पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है. भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध के कारण राहुल गांधी पहले से ही 26 एफआईआर का सामना कर रहे हैं. बाबा साहेब की विरासत की रक्षा करने के लिए उनके खिलाफ कल मामला दर्ज होना भी सम्मान की बात है. भाजपा द्वारा तड़ीपार अमित शाह के खिलाफ उनके कड़े विरोध के जवाब में एक ध्यान भटकाने की रणनीति है. यह एफआइआर उन्हें या कांग्रेस के किसी भी सिपाही को आरएसएस, भाजपा शासन के खिलाफ खड़े होने से नहीं रोक पाएगी. पूरे संसद में सीसीटीवी का जाल बिछा हुआ है. एक भी परिंदा सीसीटीवी कैप्चर से बच नहीं सकता. इसके बावजूद बीजेपी वाले झूठ का किला बना रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी संविधान को समाप्त करने पर लगी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री ने संसद में बाबा साहब का अपमान किया. उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की. जिससे देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को धक्का लगा है. मौके पर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान, प्रेमलाल सादा, सुमन मिश्रा, सुदीप कुमार सुमन, मृणाल कामेश, आईटी सेल से आशीष कुमार, अनिल मिस्त्री सेवादल, मो डोमी, पंकज पासवान, शिवन शर्मा, कारी पासवान, अजय यादव, पप्पू पासवान, धीरज कुमार, राजेंद्र राम, शेखर राम, अजीत पासवान, करण पासवान, मुकेश कुमार, मो असलम, दिलखुश पासवान, मो सब्बीर, मो सज्जाद, विंडो पासवान, मंगल झा, उदय गुप्ता, बैद्यनाथ झा, मोहम्मद आरिफ, शहरोज आलम,सुधीर सिंह, महेश्वरी शर्मा, मंशु यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है