पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से युवक की मौत

पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:13 PM
an image

सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत अंतर्गत तमकुल्हा वार्ड नंबर 11 में रविवार की देर रात्रि घर के समीप पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से एक 24 वर्षीय सिप्पू कुमार शर्मा की मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर पानी भरे गड्ढ़े में शव को देख ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद जब शव को पानी से बाहर निकाला गया. तब डूबने से हुई मौत की खबर के बाद पूरे गांव में फैल गयी. जहां मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही देखने वाले लोगों की भीड़ घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जा रही थी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार तमकुल्हा गांव निवासी रामचंद्र शर्मा का पुत्र सिप्पू शर्मा रविवार की देर रात अपने घर से शौच करने निकला था. जहां घर से कुछ ही दूरी पर पानी भरे गड्ढ़े में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि शव मंगलवार की दोपहर को बरामद हुआ. शव बरामद होने के बाद मृतक की पत्नी प्रियंका देवी के दहाड मारकर रोते बिलखते बार बार बेहोश हो जाती थी कि अब हम केकरा लाय के रहबै. फोटो – सहरसा 11 – मृतक की फाइल फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version