करेंट लगने से युवक की मौत
करेंट लगने से युवक की मौत
खेत में लगे ट्रांसफार्मर से पार्ट्स चोरी करने के दौरान करेंट लगने की आशंका जता रहे ग्रामीण सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा पंचायत स्थित विशु बाबा स्थान के समीप बहियार में करेंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह ट्रांसफार्मर के नीचे शव को देख ग्रामीण खेत में लगे ट्रांसफार्मर से पार्ट्स चोरी करने के दौरान करेंट लगने की आशंका जाहिर कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार अलतखा पंचायत के विशु बाबा स्थान के समीप पश्चिम बहियार में 25 वर्षीय युवक का शव ट्रांसफार्मर के नीचे पड़ा मिला. खेत में युवक के शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटने लगी. जिसके बाद मृतक युवक की पहचान सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के गाजीपैता गांव निवासी जयकृष्ण यादव के पुत्र मंटू कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी. करेंट लगने से छोटू की हुई मौत को लेकर ग्रामीण चोरी के दौरान करेंट लगने की आशंका जता रहे थे. मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि खेत में लगा ट्रांसफार्मर तेल नहीं होने के कारण बंद था. लेकिन विद्युत तार से जुड़ा हुआ था. पोल पर लगी मिट्टी के निशान को देख ग्रामीण आशंका जता रहे थे कि ट्रांसफार्मर से कीमती पार्ट्स चोरी करने के दौरान ही युवक करेंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था. जो गांव में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था. घटना की सूचना बाद बसनही थाना पुलिस बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है