सोनवर्षाराज.थाना क्षेत्र के देहद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर एक दम्हा महादलित टोला में सोमवार की अहले सुबह सुप्तावस्था में सांप काटने से 24 वर्षीय मिथलेश कुमार सादा की मौत हो गयी. घटना के बाद पीडित परिवार में जहां कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दम्हा महादलित टोला निवासी चंदन सादा का पुत्र मिथलेश कुमार सादा अपने घर में सोया हुआ था कि अहले सुबह विषैले सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. लोगों को घटना की जानकारी तब मिली जब वह सुबह नहीं जागा. जब परिजन उसे जगाने गये तो व मृत अवस्था में पडा था. मौत की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक बार बैरंग वापस लौटना पड़ा, जब ग्रामीण एकजुट होकर झाड फूंक करने की बात कही. घटना के बाद मृतक की माता निर्मला देवी व पत्नी नीरो देवी के दहाड मारकर रोने बिलखने से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. पत्नी बार-बार यह कह कर बेहोश हो जाती थी कि आब केकरा साथ रहबै हो भगवान, हमर सुहाग उजैर गेले हो. वहीं मृतक की माता कहती थी कि बुढापा के सहारा हमर छिन गैलैय, आब कोना रहबै हो. जबकि गांव की अन्य महिलाएं दोनों को शांत करने में जुटी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, लोजपा नेत्री सरिता पासवान सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए घटना की सूचना सोनवर्षा राज थाना पुलिस को देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए थाना भेजवाया.इस बाबत थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में भेजकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है