10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी सहित बच्चा घायल

Youth dies in road accident, wife and child injured

सलखुआ एसएच 95 फनगो हरदी चौघारा स्टेट हाईवे पर फनगो कोपरिया के बीच गुरुवार की देर संध्या एक स्कार्पियो एवं बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि उसकी पत्नी सहित एक लड़का घायल हो गया. महिला की भी हालत गंभीर है एवं बच्चा को भी काफी चोट आयी है. बताया जाता है की मुबारकपुर सलखुआ निवासी दिलेश्वर राम का 35 वर्षीय पुत्र गौतम राम अपनी पत्नी रेणु देवी एवं 12 वर्षीय पुत्र दितेश कुमार के साथ धमारा स्थित रिश्तेदारी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. इस दौरान धमारा की ओर से एक स्कार्पियो आ रही थी जो अनियंत्रित हो गयी एवं बाइक को ठोकर मार दी. मौके पर से स्कार्पियो चालक फरार हो गया. राहगीर द्वारा हल्ला किए जाने पर कुछ ग्रामीण पहुंच पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी को सलखुआ अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी गौतम की मौत हो गयी. वहीं महिला एवं बच्चे का इलाज किया गया. अचानक हुए हादसे में हुई मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें