संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, किया सड़क जाम
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, किया सड़क जाम
नशे में आया था घर, थोड़ी देर में हो गयी मौत परिजनों की शिकायत पर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा गांव में शुक्रवार को स्थानीय निवासी 35 वर्षीय ललन मुखिया की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण बनगांव-सुपौल मुख्यमार्ग पर शव को रख कर ज़ाम कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करने लगे. जाम कर रहे परिजनों का कहना था कि ललन मुखिया की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. जबकि परिजनों की शिकायत पर बनगांव थाना पुलिस ने घटना को लेकर जांच कहा. लेकिन शराब पीने का परिजनों द्वारा कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया. इस दौरान बनगांव थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया. जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने सड़क जाम छोड़ा व यातायात बहाल कराया जा सका. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि ललन मुखिया कुछ पारिवारिक और आर्थिक समस्या को लेकर तनाव में रहता था. शुक्रवार की सुबह ललन मुखिया घर से बाहर गया और नशे की हालत में लौटकर अपने रुम में चला गया. थोड़ी देर बाद पत्नी द्वारा देखे जाने पर वह बेहोशी की हालत में जाने लगा. जिसको लेकर परिजन इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन जहरीली शराब पीने होने की आशंका को लेकर प्रशासन पर आक्रोशित हो गये और बसुदेवा आकर सड़क जाम कर दिया. इस बाबत एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही मौत के कारणों के बारे में बताया जा सकता है. सीएस को आवेदन देकर मौत किस कारण से हुई है, यह स्पष्ट करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है