देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद बनमा ईटहरी .जिले में इन दोनों हथियार के साथ रिल्स बनाना युवाओं का शौक बनता जा रहा है. हथियार के साथ फोटो खींचना व उसे सोशल मीडिया पर डालना एक तरह से प्रथा चल पड़ी है. ताजा मामला बनमा थाना क्षेत्र की करें तो कुछ दिन पहले ही हथियार प्रर्दशन करते हुए सुगमा व प्रियनगर से सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई थी. हालांकि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धड़-पकड़ अभियान चला रही है. इधर गुप्त सूचना के आधार पर प्रियनगर गांव से अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक कई दिनों से हथियार के साथ रिल्स बना रहा था और उसे सोशल मीडिया पर डाल रहा था. जिसमें तरह-तरह के डराने धमकाने जैसे शायर व गाने शामिल हैं. इस संबंध में थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि हथियार के साथ रिल्स बनाने वाले वायरल वीडियो मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान प्रियनगर गांव के सदानंद पासवान के पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में हुई है. जिसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जिसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि हथियार प्रदर्शन मामले में पुलिस द्वारा टीम गठित की गयाी है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है