बैजनाथपुर से घैलाढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर सपहा गांव के पास हुई घटना मधेपुरा जिला के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव का रहने वाला था मृतक सौरबाजार . सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में बैजनाथपुर से घैलाढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर सपहा गांव के पास गुरुवार मध्य रात्रि को घटित हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव निवासी धीरेंद्र साह के पुत्र सोनू कुमार, बलदेव कामत, भूषण कुमार और मधेपुरा जिला के परमानंदपुर थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी सतीश सिंह का 30 वर्षीय पुत्र ऋतिक सिंह चारों एक कार से बैजनाथपुर की तरफ से सपहा होते गुरुवार को मध्य रात्रि अपने गांव रामपुर आ रहे थे. अचानक सपहा गांव में राजाजी स्थान के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक बिजली पोल से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट कर कार पर हीं गिर गया. जिससे कार चकनाचूर होने के साथ-साथ उनमें सवार ऋतिक सिंह की मौके पर हीं मौत हो गयी. जबकि उनमें सवार सोनू कुमार, भूषण कुमार और बलदेव कामत गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज स्थानीय लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है