युवा राष्ट्र की रीढ़, सामाजिक, राजनीतिक व आध्यात्मिक परिवर्तन लाने में सक्षम

युवा राष्ट्र की रीढ़, सामाजिक, राजनीतिक व आध्यात्मिक परिवर्तन लाने में सक्षम

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:00 PM

आरएम कॉलेज में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस का हुआ आयोजन सहरसा . राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रविवार को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र ने सर्वप्रथम छात्रों को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं. जो सामाजिक, राजनीतिक व आध्यात्मिक परिवर्तन लाने में सक्षम हैं. हम सभी को स्वामी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर स्वयं व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ इंद्रकांत झा ने कहा कि स्वामी जी के विचारों से आज का युवा ना केवल अपने सपनों को साकार कर सकता है. बल्कि समृद्ध, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में भी सक्रिय भूमिका अदा कर सकता है. जिससे राष्ट्र की सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति सही दिशा में आगे बढ़ाई जा सके. रसायन शास्त्र के शिक्षक डॉ राजीव कुमार झा ने कार्यक्रम में संबोधित करते कहा कि युवा वर्ग समाज के निर्माता है. युवा को जागृत होने की आवश्यकता है. जिससे वे स्वामी जी के विचारों से प्रेरित होकर भारत को आध्यात्मिक, वैज्ञानिक एवं दार्शनिक पथ पर अग्रसर होने में अपनी भूमिका निभा सके. कार्यक्रम मे छात्रों ने भी स्वामी जी के सपनों के भारत पर अपने विचार साझा किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संजय कुमार, डॉ उर्मिला अरोड़ा, डॉ रामानंद रमण, डॉ नागेंद्र राय, सुशील कुमार झा, सुमीत, सोहराब सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version