किसी भी परिवार, समाज व देश के लिए नौजवान ही होता है उसका भविष्य

किसी भी परिवार, समाज व देश के लिए नौजवान ही होता है उसका भविष्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 5:44 PM

यादव महासभा की बैठक में संगठन के मजबूती पर हुई चर्चा सहरसा . आखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की एक दिवसीय बैठक जिलाध्यक्ष रंजन यादव के आवास पर गुरुवार को की गयी. बैठक में पूरे जिले से सैकड़ों लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता रंजन यादव ने की. इस दौरान पूर्णिया से आये प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने आदर्श समाज, शिक्षा, नशामुक्त समाज बनाने एवं संगठन के मजबूती पर विशेष चर्चा की. साथ ही जल्द से जल्द पंचायत स्तर पर संगठन बनाकर एक बड़ा अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि नशा मुक्ति से आज समाज में नौजवानों में नशा सेवन की लत बढ़ रही है. जिस कारण समाज अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है. किसी भी परिवार, समाज व देश के लिए नौजवान ही उसका भविष्य होता है. वहीं शिक्षाविद कमलेश्वरी यादव व अधिवक्ता उमेश यादव ने कहा कि मृत्यु भोज जैसी कुरीति भी समाज में अपने नये स्वरूप में खूब फैल रही है. किसी की मृत्यु के बाद बड़े-बड़े भोजन का आयोजन करना ना तो शास्त्र सम्मत है एवं ना ही समाज के हित में है. इसलिए समाज के जागरूक प्रबुद्ध जनों का कर्तव्य बनता है कि इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करें. मौके पर कमलेश्वरी यादव, कपिल देव यादव, शशिभूषण यादव, पूर्व प्रमुख अरविंद यादव, युवा अध्यक्ष मनोज यादव, अशोक यादव, भूषण यादव,संजय यादव, पप्पू यादव, मनीष यादव, महेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version