आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
नवहट्टा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की घटना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
नवहट्टा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की घटना, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी प्रतिनिधि, नवहट्टा (सहरसा) थाना क्षेत्र के डुमरा में रविवार की देर रात्रि लगभग आधा दर्जन युवकों ने नरेश वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के भाई सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि रात में अभिषेक के साथ दो लोग बलजीत सादा व रबेन सादा थे. ये तीनों कहीं से आ रहे थे. तभी घर के नजदीक अपराधियों ने गोली मारी. सबसे पहले रबेन सदा पर गोली चलायी, वह किसी तरह बच गया. दूसरी गोली अभिषेक वर्मा पर चली. उसके सीने में गोली लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली चलने के बाद जब तक मौके पर पहुंचे तो अपराधी फरार हो चुके थे. घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक पुरषोत्तमपुर के ही थे. मृतक के बड़े भाई सुमित वर्मा ने पुरषोतमपुर के ही दीपक यादव, पिंटू यादव, विकास यादव, अमन यादव, प्रभाकर यादव, गुड्डू यादव सहित अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन पीड़ित परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि जब तक सभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. एसडीपीओ आलोक कुमार द्वारा काफी समझा-बुझाकर मृतक के शव का अंतिम संस्कार के लिए भेजा. घटना के बाद एसडीपीओ आलोक कुमार व मुख्यालय डीएसपी डीके पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया. एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गोली लगने से मृत्यु होने बात सामने आयी है. घटना के पीछे पूर्व का कुछ विवाद सामने आया है. परिजन के आवेदन के अनुसार मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जायेगी. तत्काल एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है