बनमा ईटहरी. कोलकाता के आरजीकर मेडिकल काॅलेज की रेजीडेंट चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. शुक्रवार की देर शाम प्रखंड के खुरेशान गांव में स्थानीय युवाओं ने इस घृणित अपराध के विरोध में कैंडल मार्च निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपितों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और उन्हें फांसी की सजा देने की अपील की है. बताते चलें कि कैंडल मार्च में मौजूद सदस्यों ने रसलपुर गांव के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करते हुए दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यरत महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग की है. मौके पर विजय कुमार यादव, नारायण शर्मा, बद्री नारायण यादव, गोपेश कुमार, कैलाश यादव, डॉ इरसाद आलम, आलोक कुमार, अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है