लोकतांत्रिक आवाजों का दमन बर्दाश्त नहीं करेंगे युवाः कुंदन
लोकतांत्रिक आवाजों का दमन बर्दाश्त नहीं करेंगे युवाः कुंदन
बीपीएससी के छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ आरवाईए ने किया प्रतिवाद मार्च सहरसा. इंकलाबी नौजवान सभा के राजव्यापी आह्वान पर बीपीएससी के छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ सोमवार को शहर के बिस्कोमान भवन के समीप कार्यकर्त्ताओं ने प्रतिवाद दिवस आयोजित किया. आरवाइए के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में आयोजित प्रतिवाद दिवस में कार्यकर्त्ताओं ने बिहार सरकार व बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की. युवा नेता कुंदन ने कहा कि पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन में पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज ना केवल लोकतांत्रिक अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन है, बल्कि सरकार की तानाशाही सोच को भी उजागर करता है. अभ्यर्थियों की मांग है कि नॉर्मलाइजेशन जैसी प्रक्रिया जो धांधली को बढ़ावा देने का सबसे सुरक्षित तरीका बन सकती है. इसे स्पष्ट रूप से समाप्त किया जाये. लेकिन सरकार एवं आयोग ने इन जायज मांगों को सुनने के बजाय छात्रों की आवाज को कुचलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब बिहार में नीतीश, मोदी की सरकार में छात्रों के आंदोलन को दमन का सामना करना पड़ा है. हाल के वर्षों में छात्र आंदोलनों पर लगातार लाठीचार्ज किया गया है. यह साफ दिखाता है कि सरकार छात्रों एवं युवाओं की समस्याओं को हल करने के बजाय उनकी आवाज दबाने पर आमादा है. इंकलाबी नौजवान सभा इस क्रूरता की घोर निंदा करती है. सरकार ने इन मांगों को नहीं माना तो बिहार के छात्र एवं युवा मिलकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे. यह संघर्ष केवल बीपीएससी अभ्यर्थियों का नहीं है. बल्कि हर उस नौजवान का है. जो शिक्षा, रोजगार एवं न्याय की मांग करता है. प्रतिवाद दिवस मौके पर आरवाईए नेता सागर कुमार शर्मा, माले नेता सह खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद वकील कुमार यादव, बबलू कुमार यादव, वीपीन कुमार यादव, मो सलाद्दीन, मंटू यादव, आदर्श कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है