मुजफ्फरपुर में कई स्कूलों के हेडमास्टरों का वेतन रोका गया, निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई
मुजफ्फरपुर के कई स्कूलों में बीते दिनों किए गए निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने के बाद कई प्राचार्य नप गए हैं. छात्रों की उपस्थिति की गलत जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
मुजफ्फरपुर जिले के कई स्कूलों के हेडमास्टर नप गये हैं. शिक्षा विभाग ने इन प्राचार्यों से छात्रों की उपस्थिति की गलत जानकारी देने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है. दरअसल, तीन दिन पहले शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धन्जी मुजफ्फरपुर आये थे. उन्होंने जिला स्कूल सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें छात्रों की उपस्थिति का जो आंकड़ा दिया गया था, भौतिक रूप से जब इसकी जांच करायी, तो काफी अंतर मिला. निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूलों में कई तरह की अव्यवस्था दिखी थी. उन्होंने इन सभी बिंदुओं पर जब विभाग को रिपोर्ट सौंपी, तो विभाग ने गलत जानकारी देने वाले जिले के आधा दर्जन से अधिक हेडमास्टरों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
कुढ़नी प्रखंड के स्कूलों में मिली थी सबसे ज्यादा गड़बड़ी
एसपीडी उच्च विद्यालय कुढ़नी के निरीक्षण के दौरान राज्य परियोजना निदेशक को सुबह 11 बजे तक बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर दर्ज नहीं मिली थी. पूछने पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में 960 बच्चे उपस्थित हैं. यहां कुल 1594 बच्चे नामांकित हैं. जब बच्चों की उपस्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया, तो वहां मात्र 397 बच्चे ही उपस्थित मिले. स्कूल परिसर में जर्जर भवन को तोड़ने के निर्देश के बाद भी उसे नहीं हटाये जाने, शौचालय में ताला बंद होने, स्मार्ट क्लास का प्रयोग नहीं किये जाने, स्कूल में पेंशन समाज का कार्यालय बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के स्थापित करने समेत अन्य कमियों को देखते हुए प्रधानाध्यापक के वेतन को रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बिना ड्रेस स्कूल पहुंचे थे बच्चे, साफ-सफाई में दिखी कमी
राजकीयकृत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर में साफ-सफाई का अभाव, बच्चों के ड्रेस में नहीं होने, स्कूल परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में दरी की व्यवस्था नहीं होने समेत अन्य कमियों को लेकर प्रधानाध्यापक को इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय बलिया में परीक्षा के दौरान बच्चों के पास प्रिंट कराया प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध नहीं होने और स्कूल की दीवार पर लताओं के फैलने पर उनसे कारण पूछा गया है. राजकीय मध्य विद्यालय कुढ़नी, सीके प्लस टू स्कूल कमतौल, राजकीय प्लस टू स्तरीय उच्च विद्यालय तुर्की, बुनियादी अभ्यासशाला तुर्की, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चढ़ुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौल, उच्च विद्यालय जम्हरुआ, भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दिघरा में मिली गड़बड़ियों को ठीक करने को कहा गया है.
जिला स्कूल के 800 से अधिक छात्रों का नामांकन रद्द होगा
जिला स्कूल में निरीक्षण के दौरान राज्य परियोजना निदेशक ने नामांकित 1349 में से 478 छात्रों के ही उपस्थित होने पर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया है. इससे 800 से भी अधिक छात्रों के नामांकन रद्द होंगे. इसके साथ ही स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करने, स्कूल में चिह्नित किये गये किलकारी केंद्र के लिए कक्ष को इस माह तक खाली कराने समेत अन्य बिंदुओं पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया. केजीबीवी मुशहरी में छात्राओं की ओर से कंप्यूटर और ड्रेस नहीं मिलने की शिकायत की गयी है. केजीबीवी कांटी में भी छात्राओं की ओर से की गयी शिकायत को दूर करने का निर्देश दिया गया है.
Also Read: बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी के लिए जारी किए इतने करोड़
Also Read: बिहार: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक सेवामुक्त, इंटर में कम नंबर आने पर मुखिया से कराया था नियोजन