भागलपुर में 100 सरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों का वेतन स्थगित किया गया, जानें क्या है मामला
Bhagalpur News: भागलपुर के 100 सरकारी विद्यालयों में प्रबंध समिति निष्क्रिय है. इस वजह से इन स्कूलों में विकास कार्य बाधित है. शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने अबतक प्रबंध समिति का गठन नहीं कर पाये स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है
भागलपुर: जिले के 100 सरकारी हाइ व इंटर स्कूलों में बीते कई माह से प्रबंध समिति की बैठक नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित है. शिक्षा विभाग के डीपीओ नीतेश कुमार ने इन स्कूलों को पत्र जारी कर निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक प्रबंध समिति का गठन किया जाये.
स्कूलों में विकास कार्य रुका
वहीं विधायक की अध्यक्षता में समिति की बैठक कर इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाये. डीपीओ ने बताया कि निदेशालय स्तर से बार-बार इस संबंध में स्मार पत्र मिल रहा है. प्रबंध समिति की बैठक नहीं होने कारण इन स्कूलों में विकास कार्य रुक गया है. दरअसल छात्र-छात्राओं से नामांकन के समय विकास कोष व छात्र कोष के लिए राशि ली जाती है.
Also Read: बिहार में फर्जी कागजात के सहारे बहाल हुए शिक्षकों की तलाश हुई तेज, शिक्षा विभाग के इस पत्र से मची खलबली
राशि खर्च करने के लिए प्रबंध समिति का अनुमोदन जरूरी
इस राशि को खर्च करने के लिए प्रबंध समिति का अनुमोदन जरूरी है. स्कूल के मेंटेनेंस, रंग रोगन, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं को लागू करने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाता है. डीपीओ ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष स्थानीय विधायक रहते हैं. वहीं इनके सदस्यों में सरकारी पदाधिकारी व शिक्षक शामिल रहते हैं.
100 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित
शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने अबतक प्रबंध समिति का गठन नहीं कर पाये स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है. प्रबंध समिति के गठन व इसकी बैठक के बाद ही वेतन जारी किया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि गुरुवार को कई स्कूलों ने प्रबंध समिति के गठन व बैठक करने की सूचना दी है.