Bihar News: आईआईटी पटना के स्टूडेंट्स को 313 जॉब ऑफर, 46 को 40 लाख से अधिक का पैकेज

आईआईटी पटना में मंगलवार तक रिकॉर्ड ऑफर मिले हैं. 40 लाख से अधिक वेतन पैकेज के साथ 46 नौकरी, 30 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 68 नौकरी के ऑफर मिले हैं. उच्चतम घरेलू वेतन पैकेज की 61.3 लाख रुपये है. इसके बाद 2022 बैच के बीटेक छात्रों के लिए 57.4 लाख रुपये है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2022 9:54 AM

आइआइटी पटना में मंगलवार तक रिकॉर्ड ऑफर मिले हैं. मई 2022 में बीटेक सफल होने वाले स्टूडेंट्स को 225 जॉब प्रोफाइल वाली 110 से अधिक कंपनियों से अब तक 313 जॉब ऑफर मिले हैं. 40 लाख से अधिक वेतन पैकेज के साथ 46 नौकरी, 30 लाख से अधिक वेतन पैकेज के 68 नौकरी के ऑफर मिले हैं. उच्चतम घरेलू वेतन पैकेज की 61.3 लाख रुपये है. इसके बाद 2022 बैच के बीटेक छात्रों के लिए 57.4 लाख रुपये है.

उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय पैकेज की पेशकष एक्सेंचर जापान से है, जो तीन छात्रों को 47.9 लाख रुपये प्रति वर्षदिया है. 2022 में जॉब ऑफर की संख्या, भर्ती करने वाले कंपनियों और औसत वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इससे पहले 2020 में 202 और 2021 में 239 जॉब ऑफर मिले थे. प्लेसमेंट प्रक्रिया इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकॉल और दिश-निर्देषों को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मोड में आयोजित की गयी है.

बीटेक के 93.60 प्रतिशत स्टूडेंट्स को जॉब

अब तक बीटेक के लगभग 93.60% स्टूडेंट्स को जॉब मिल गया है. एमटेक के 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर और आईटी, बैंकिंग, कोर इंजीनियरिंग, ई-कॉमर्स ऑटोमोबाइल, इन्फ्रास्ट्रक्चर, विनिर्माण और स्वास्थ देखभाल आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कंपनियों में जॉब मिला है.

Also Read: जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन के लिए 2800 की जगह अब देने होंगे 3400 रुपये, कोरोना को देखते हुए तिथि होगी जारी

सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत जॉब आइटी क्षेत्र में मिला है. इस सीजन में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग प्लेसमेंट के मामले में सबसे ऊपर है और उसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग का स्थान है.

Next Article

Exit mobile version