21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में एजेंट और सेल्समैन के बीच छत पर हुआ विवाद, गिरकर मौत, परिजनों ने फेंक देने का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर में लोन रिकवरी एजेंट से सेल्समैन का छत पर विवाद हुआ है. घटना के समय तीन मंजिला इमारत पर कुछ युवकों से विवाद हुआ. इसके बाद वह छत से गिर गया. वहीं असित के परिजनों ने युवकों द्वारा उसे छत से नीचे फेंक देने का आरोप लगाया है.

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित खबड़ा इलाके में 34 वर्षीय युवक की घर की छत से गिरने से मौत हो गयी. युवक अहियापुर इलाके में एक निजी शोरूम में सेल्स का काम करता था. उसकी पहचान सरैया के बखरा निवासी असित कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. वह वर्तमान में खबड़ा इलाके में सपरिवार किराये के मकान में रहता था. घटना के समय तीन मंजिली इमारत पर कुछ युवकों से विवाद हुआ. इसके बाद वह छत से गिर गया. वहीं असित के परिजनों ने युवकों द्वारा उसे छत से नीचे फेंक देने का आरोप लगाया है.

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की सूचना पर सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलावस्था में असित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. उसकी बाइक भी जब्त की है. पुलिस थाने पर उससे पूछताछ कर रही है.

घर पर था, तभी आ धमके रिकवरी एजेंट के साथ तीन लोग

असित के परिजनों ने बताया कि करीब 12 दिन पहले उसकी बहन की शादी हुई थी. घटना के समय घर पर वह अपनी दो छोटी बहन व मां के साथ था. इसी दौरान चार लोग घर पर आ धमके. इनमें से एक रिकवरी एजेंट भी था. आरोप लगाया गया कि वह पहले भी कई बार धमकी दे चुका था. शनिवार को भी वह आया और असित से बकझक करने लगा. फिर, बहस करते हुए सभी छत पर चले गये. इसी बीच असित छत से नीचे गिर गया. वह खून से लथपथ हालत में मिला. इसके बाद आरोपित मौके से भागने लगे. लेकिन, एक पकड़ा गया.

Also Read: मुजफ्फरपुर के साइबर फ्रॉड ने बंगाल के कारोबारी के खाते से उड़ाए 34 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
निजी फाइनेंसर से लिया था लोन

परिजनों ने बताया कि असित ने एक निजी फाइनेंसर से लोन लिया था. हालांकि, कितना लोन लिया था, उन्हें जानकारी नहीं है. उसकी रिकवरी के लिए रिकवरी एजेंट अक्सर उसके घर आते थे. असित के नहीं मिलने पर बुरा-भला कह कर चले जाते थे. असित मिलता, तो उसे धमका कर चले जाते. सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या और आत्महत्या की बिंदु पर कार्रवाई की जा रही है. एक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें