25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलीम परवेज की जदयू में घर वापसी, मिलन समारोह में ललन सिंह समेत कई दिग्गज शामिल

विधान पर्षद के पूर्व उपसभापति और राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज ने रविवार को जदयू की सदस्यता ले ली. सलीम परवेज 2018 में जदयू छोड़कर राजद में चले गये थे, ऐसे में आज उनकी घर वापसी हुई है.

पटना. विधान पर्षद के पूर्व उपसभापति और राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम परवेज ने रविवार को जदयू की सदस्यता ले ली. सलीम परवेज 2018 में जदयू छोड़कर राजद में चले गये थे, ऐसे में आज उनकी घर वापसी हुई है. राजद में जाने से पहले जब वे जदयू में थे तब नीतीश कुमार ने उन्हें विधान परिषद का उपसभापति बनाया था.

जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में दोपहर बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी. इस मौके पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार सहित जदयू के अन्य नेता मौजूद थे. इससे पूर्व सलीम परवेज ने सीएम नीतीश से मुलाकात की. सीएम ने जदयू में शामिल होने पर सलीम परवेज का स्वागत किया.मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने पार्टी का पट्टा देकर उन्हें सम्मानित किया.

राजद से जदयू में आए पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों के मुहाफ़िज़ हैं. राजद के छोटे राजकुमार को मैट्रिक पास करने का नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि राजद में बड़ों का कोई सम्मान नहीं है. हमारे लिए इज्ज़त, स्वाभिमान, ज़मीर पहले है. अगर हमारा साथ ना होता, तो राजद का कोई वजूद नहीं होता.

मिलन समारोह में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सलीम परवेज राजद में घुटन महसूस कर रहे थे. जदयू में आने पर मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. राजद सिर्फ एक परिवार की पार्टी है. राजद के विवाद पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यह राजद परिवार का अंदरूनी मामला है. इस मामले में जदयू को कोई लेना देना नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि उपचुनाव में जदयू की दोनों सीटों पर जीत तय है.

पिछले दिनों सलीम परवेज ने राजद नेताओं की कार्यसैली से नाराज होकर पार्टी की उपाध्यक्ष और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. तब सलीम परवेज ने कहा था कि जिस तरह राजद ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद उन्हें सम्मान नहीं दिया उससे उन्हें दुख हुआ.

सलीम परवेज ऐसे समय में पार्टी छोड़ कर जदयू में शामिल हुए हैं जब बिहार में विधानसभा उपचुनाव हो रहा है. यहां बिहार विधानसभा की दो सीट तारापुर और कुश्वेश्वर स्थान सीट पर 30 अक्टूवर को चुनाव होने हैं. ऐसे वक्त में उनका राजद छोड़ना पार्टी के लय बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. परवेज के पार्टी छोड़ने से राजद के एमवाई समीकरण को झटका लग सकता है.सलीम परवेज को बड़ा मुस्लिम चेहरा माना जाता है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें