Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज पांचवां दिन, छपरा में सरकारी योजनाओं का ले रहे जायजा
Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज पांचवां दिन है. मुख्यमंत्री आज छपरा में सरकारी योजनाओं का जायजा ले रहे है. इसके बाद सीएम नीतीश पदाधिकारियों के साथ भी संवाद करेंगे.
पटना. सीएम नीतीश की समाधान यात्रा का आज पांचवां दिन है. इसके लिए आज सुबह 11 बजे सीएम नीतीश कुमार छपरा पहुंचे. इसके बाद यहां जीविका दीदी के सूक्ष्म लघु उद्योग का निरीक्षण किया और उनके साथ संवाद किया. सीएम ने मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया. राजकीय कन्या स्कूल के परिसर स्थित ऑडिटोरियम में संवाद कार्यक्रम रखा गया है. सीएम नीतीश पदाधिकारियों के साथ भी संवाद करेंगे. साथ ही वहां संचालित अन्य योजनाओं का भी सीएम निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री वापस पटना लौट जायेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर 13 डीएसपी के अलावा 200 इंस्पेक्टर और एसआई के साथ ही 1000 जवान तैनात किए गए हैं.
ढाई सौ प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में दो बजे से तीन बजे तक चयनित समूहों के लगभग ढाई सौ प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ उनकी बातों को सुन कर रोजगार के अवसर की संभावनाओं को तलाशेंगे. इसके बाद अपराह्न तीन से चार बजे तक जिले के विकास एवं कल्याण की योजनाओं की समीक्षा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ करेंगे. इस बैठक में बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्ठी के अलावे सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय तथा श्रम मंत्री सुरेंद्र राम उपस्थित रहेंगे. बैठक में अन्य सभी विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव ऑफलाइन या ऑनलाइन मौजूद रहेंगे.
Also Read: तिरंगे को सलामी देने के साथ की जाएगी ज्ञान की देवी की आराधना, 19 साल बाद गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ
मुख्यमंत्री के आगमन को ले 30 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण में आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर डीएम राजेश मीणा तथा पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के द्वारा सारण जिला के सीमा में सोनपुर से लेकर दरियापुर, गड़खा, जेपी विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के सामने वाली सड़क के साथ-साथ शहर के विभिन्न मार्गों में 30 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की जहां तैनाती की गयी है. वहीं पांच सौ जवानों को भी विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है. वहीं शहर के साढ़ा ढाला आरओबी, कचहरी स्टेशन रोड, नगरपालिका चौक से समाहरणालय जाने वाली सड़क आदि तमाम सड़कों पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ रंग-रोगन तथा अतिक्रमणकारियों से मुक्त कर दिया गया है.