Samadhan Yatra: विशेष राज्य के दर्जे पर छलका CM नीतीश का दर्द, बोले-दर्जा मिलता तो तेजी से होता बिहार का विकास
Samadhan Yatra: सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस दिए जाने की मांग को फिर नजर अंदाज किया गया है. हम लोग लगातार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे है.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. आज समाधान यात्रा के तहत सहरसा पहुंचे हुए है. आज सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद है. सहरसा में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने आम लोगों से सीधे संवाद किए. फिर सीएम नीतीश कुमार बलहापट्टी पंचायत भवन का निरीक्षण करके, तालाब में मछली और बतख भी छोड़ें. इसके बाद सहरसा में सदर अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण किया.
विशेष राज्य के दर्जे पर छलका सीएम नीतीश का दर्द
सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस दिए जाने की मांग को फिर नजर अंदाज किया गया है. हम लोग लगातार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे है, लेकिन दिया ही नहीं जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बिहार जैसे कई पिछड़े राज्य है, जिसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता तो और तेजी से काम किया जाता. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो और तेजी से विकास होता. इसके बाद सीएम ने मीडिया से कहा कि जब पिछड़े राज्यों का विकास होगा तभी न देश का विकास होगा.
Also Read: आम बजट 2023: मोटे अनाज को लेकर किसानों को मिली सौगात, यहां पढ़िए क्या-क्या मिलेंगे फायदे
मंत्रिमंडल विस्तार टला
सहरसा में सीएम और डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सीएम कहरा प्रखंड के बल्हापट्टी पंचायत में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कई योजनाओं का भी सीएम उद्घाटन करेंगे. सीएम विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इसके बाद जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे. फिर मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इधर, महागठबंधन में जारी घमासान के बीच नीतीश कैबिनेट का विस्तार पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल कोई भी मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने वाला है. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस की मांग पर कैबिनेट विस्तार या फेरबदल पर महागठबंधन के अंदर कोई बात नहीं हुई है, कांग्रेस की मांग पर भी कोई विचार नहीं हुआ है.