14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samadhan Yatra: नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची गया, इमामगंज में लेमनग्रास की खेती देख गदगद हुए सीएम

Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गया पहुंची है. सीएम नीतीश कुमार लगभग एक घंटे तक बेला गांव में रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार इमामगंज में लेमनग्रास की खेती देख गदगद हो गए.

गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज गया पहुंची है. सीएम हेलीकॉप्टर से बांकेबाजार प्रखंड के बेला गांव पहुंचे हुए हैं. जहां पर उन्होंने विकास योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री साइकिल योजना से लाभान्वित छात्राओं से संवाद करेंगे. फिर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे. सीएम नीतीश कुमार लगभग एक घंटे तक बेला गांव में रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार इमामगंज में लेमनग्रास की खेती देख गदगद हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार के किसान खेती कर आगे बढ़ रहे है. उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

सीएम ने लिया इमामगंज के बेला गांव में योजनाओं का जायजा

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का मकशद है कि जितने भी पहाड़ी क्षेत्र है, वहां पर जल संरक्षण की व्यवस्था की जाए. जिससे किसानों को खेती करने के लिए पानी की कमी न हो सकें. ये काम जल जीवन हरियाली योजना का एक पार्ट है. कृषि विभाग इस पर लगातार काम कर रहा है. मुख्यमंत्री यहां से सड़क मार्ग से बोधगया प्रखंड के ईलरा गांव पहुंचेंगे. जहां पर पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद महिलाओं के द्वारा नीरा से बनाए जा रहे तिलकुट और अन्य उत्पाद की जानकारी लेंगे.

Also Read: Agriculture: आम की खेती करने वाले किसान अभी से शुरू कर दें तैयारी, मंजर में नहीं लगेगा रोग, मिलेगी बंपर उपज
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती

सीएम ने कहा कि लेमनग्रास की खेती वर्तमान समय में बहुत ही चर्चा में है, इसकी चर्चा बिहार विधानसभा में भी हो रही है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हम लोग उत्साहित हैं. वे ईलरा गांव के डैम का भी अवलोकन करेंगे. फिर मुख्यमंत्री वापस बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र पहुंचेंगे, जहां पर वे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर द्वारा वापस पटना लौट जाएंगे. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड से कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें