मिशन 2024: सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार,120 सीटों पर निशाना, जानें सियासी संदेश
मिशन 2024 को लेकर नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को बड़ी सफलता मिली है. सपा के नये बैनर/ पोस्टर में बिहार और यूपी को मिलाकर भाजपा को पटखनी देने का नारा दिया गया है. वहीं अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार का भी चेहरा दिखाया गया है.
Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे के ठीक कुछ ही दिनों बाद इसका असर उत्तर प्रदेश की सियासत में भी दिखने लगा है. समाजवादी पार्टी ने एक नया पोस्टर (Sapa party poster) जारी किया है जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है. वहीं नारा दिया गया है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार. इस पोस्टर से अब देशभर की सियासी गरमी बढ़ी है.
सपा कार्यालय के बाहर भी लगे बैनर
सपा का नया प्रचार उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़कर है. पार्टी के नये पोस्टर में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव दोनों हैं. यह बैनर/पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर भी लगाए गये हैं. वहीं सपा मीडिया सेल ने ट्वीटर हैंडल से इसे जारी भी किया है. समाजवादी पार्टी के इस पोस्टर ने महागठबंधन के उस मुहिम को और अधिक उर्जा दिया है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पटखनी देने की तैयारी की जा रही है.
दोनों राज्यों को मिलाकर 120 सीटों का खेला
बता दें कि हाल में ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये थे जहां विपक्षी दलों के दर्जन भर नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी. इस क्रम में वो मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से भी मिले थे. इस मुलाकात का बड़ा असर इस पोस्टर के जरिये झलका है. यूपी की 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 सीटों को लेकर सपा का दांव है. दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 120 सीटों पर खेला होने का दावा सपा कर रही है.
Also Read: यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार, समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे बैनर से सियासी हड़कंप
नीतीश कुमार की पहल
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम में सपा का वोट बैंक बढ़ा है. जिससे पार्टी की उम्मीदें इस ओर बढ़ी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन बेहतर होगा. अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी व केसीआर समेत कई चेहरे एकसाथ आने के लिए प्रयासतर हैं. हालाकि अभी नीतीश कुमार की पहल पर ये शुरू जरुर हुआ है लेकिन आगे किस तरह ये कारवा बढ़ेगा ये समय के साथ ही तय होगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan