15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में सिनेमा हॉल के मालिक के घर बड़ी डकैती, 30 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश लेकर भागे

समस्तीपुर में सिनेमा हॉल संचालक के घर में भीषण डकैती हुई है. घटना नगर थाना के भोला टॉकीज सिनेमा हॉल के मालिक के घर में हुई है. अपराधियों ने करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश लूट ली. बताया जा रहा है कि दस से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने एक साथ घर पर धावा बोला.

समस्तीपुर में सिनेमा हॉल संचालक के घर में भीषण डकैती हुई है. घटना नगर थाना के भोला टॉकीज सिनेमा हॉल के मालिक के घर में हुई है. अपराधियों ने करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी और कैश लूट ली. बताया जा रहा है कि दस से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने एक साथ घर पर धावा बोला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और कैमरे का डीवीआर भी नोचकर ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

बंधक बनाकर लोगों के साथ की मारपीट

बताया जा रहा है अपराधियों ने घर पर सुबह तीन बजे के आसापस धावा बोला. उन्होंने हॉल की मालकिन मधुलिका सिंह को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. इसके बाद बदमाशों ने नौकर राजू को भी एक कमरे में बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश मालिकन को मारते हुए उपर के कमरे में लेकर गए और लूटपाट की. नगर थाना के अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी. फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. डकैत घर ने घर में मुख्य दरवाजे से प्रवेश किया. हॉल के पीछे से इसके मालिक का मकान है. इसमें इनके पटिदार भी रहते हैं.

पिस्टल और चाकू लेकर आये थे बदमाश

मधुलिका सिंह ने बताया कि दस के आसापस अपराधी घर में दाखिल हुए थे. दो के हाथ में पिस्तौल थे, बाकि लोगों के पास चाकू आदि था. रुपये और पैसे लूटने के साथ ही उन्होंने बतमीजी भी की है. डकैतों ने मुंह पर गमछा बंध रखा था. इसके बाद उन्होंने अलमीरा से जेवर और घर में रखा कैश लेकर फरार हो गए. बाद में हमने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. बता दें कि 2004 में सिनेमा हॉल के मालिक की हत्या हो गयी थी. सिनेमा हॉल के मालिक अनिल सिंह की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर दी थी. उनकी एक बेटी है जो मुबई में रहती है. घर में मधुलिका अकेले रहती है और कर्मचारियों के साथ हॉल का संचालन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें