Loading election data...

समस्तीपुर: गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की मौत, खेल-खेल में हो गया हादसा

दरभंगा प्रमंडल के समस्तीपुर जिले में बुधवार को भाई-बहन की खेल-खेल में मौत हो गई. पानी के गड्ढे में खेलने के लिए उतरे 5 साल की आरूषि और 4 साल के बाबुल की डूबने से मौत हो गई. दो बच्चों की इस अकाल मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2023 5:34 PM

समस्तीपुर. दरभंगा प्रमंडल के समस्तीपुर जिले में बुधवार को भाई-बहन की खेल-खेल में मौत हो गई. पानी के गड्ढे में खेलने के लिए उतरे 5 साल की आरूषि और 4 साल के बाबुल की डूबने से मौत हो गई. दो बच्चों की इस अकाल मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन करते हुए समुचित कार्रवाई शुरू कर दी है.

नहाने गये थे दोनों भाई बहन

जानकारी के अनुसार सत्तर कटैया के पटोरी पंचायत के वार्ड-नंबर 7 में पानी भरे गड्ढे में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि पटोरी निवासी सुखचैन तांती की 5 वर्षीय पुत्री आरूषी और 4 वर्षीय पुत्र बाबुल घर से बकरी लेकर बगीचे की तरफ चराने जा रहा था. उसी समय पुल के नीचे कुछ और बच्चे पानी के गड्डे में नहा रहे थे. भीषण गर्मी से परेशान दोनों बच्चों को पानी में मौज-मस्ती करते देख दोनों भाई-बहन भी बकरी को छोड़कर पानी के गड्डे में चले गये. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दोनों भाई बहन की डूबने से मौत हो गई.

गांव में मातम

बच्चों की मौत की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन द्वारा सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी की खुदाई की गई थी. जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. बच्चे उसमें नहाने के लिये चले गये. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई. दोनों बच्चे के इस तरह हुई मौत से परिवार में जहां मातम सा छा गया है, वहीं मोहल्ले के लोग भी इस तरह की घटना से मर्माहत हैं.

Next Article

Exit mobile version