Samastipur Crime: अपराधियों ने जर्दा व्यवसायी को मारी गोली, इलाके में दहशत का माहौल

समस्तीपुर में अपराधियों ने रविवार के रात को एक जर्दा व्यवसायी को गोली मार दी. जिससे व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद इलके में दहशत का माहौल हो गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 8:38 AM

समस्तीपुर. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रही है. इस क्रम में अपराधियों ने रविवार के रात को एक जर्दा व्यवसायी को गोली मार दी. जिससे व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जर्दा व्यवसायी को मारी गोली

मामला नगर थाना इलाके के पुरानी पोस्ट ऑफिस के पास का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने इलाके में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में व्यवसायी को गोली लग गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए.

सदर अस्पताल रेफर

वहीं, जख्मी हालत में व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. युवक की दाहिने हाथ में गोली लगी है. युवक की पहचान सौरभ जयसवाल के रूप में हुई है, जो जर्दा व्यवसाय का काम करता है. गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस घटना के सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है. बता दें कि इन दिनों समस्तीपुर में अपराधिक घटनाएं बढ़ी है. लगातार लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है. पुलिस के लिए अपराधिक घटनाएं सिरदर्द बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version