15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर: धूप में बच्चों से किताब ढुलवानेवाली आरोपी हेड मास्टर हुई सस्पेंड, प्रभात खबर की रिपोर्ट का असर

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भादोघाट उत्तरवारी टोल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने चिलचिलाती धूप में बच्चों से किताब ढुलवाये.

समस्तीपुर. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय भादोघाट उत्तरवारी टोल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुभद्रा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने चिलचिलाती धूप में बच्चों से किताब ढुलवाये. प्रभात खबर ने जब इस मामले को कवर किया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और वारिसनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इसकी जांच करायी. आरोप सत्य पाये जाने के बाद प्रभारी एचएम के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी. इसके बाद सुभद्रा कुमारी को निलंबित कर दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि चिलचिलाती धूप में बच्चों से माथे पर किताब ढुलवाने के मामले में आरोपी एचएम को निलंबित किया गया है.

बच्चों को किताब ढोता देख लोगों में था आक्रोश

दो दिन पूर्व ही समस्तीपुर में तीन बच्चे तेज धूप में सिर पर किताब के बंडल उठाकर स्कूल ले जाते नजर आये थे. भीषण गर्मी में बच्चों से ये काम कराया था. सभी बच्चे 9 साल के हैं, जिनसे सिर पर रखकर किताबों के बंडल को आधा किलोमीटर तक ढुलवाया गया था. बच्चों को किताब ढोने का आदेश स्कूल के प्रभारी एचएम सुभद्रा देवी ने दिया था. कहा था कि चौक पर किताब का बंडल रखा हुआ है जाकर ले आओ. प्रधानाध्यापक के ऐसा कहते ही बच्चे भीषण गर्मी और तेज धूप में स्कूल से चौक गये और किताब का बंडल माथे पर उठाकर स्कूल लेकर पहुंचे. इसी दौरान किसी ने बच्चों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.

अब वीडियो हो रहा वायरल

किताब ढोते बच्चों का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जब स्कूल की एचएम सुभद्रा देवी से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा आदेश क्यों दिया कि बच्चों को इस कड़ी धूप में ऐसा करना पड़ा. तब सुभद्रा देवी ने बताया कि तीसरी कक्षा का 22 सेट किताब उन्हें किशनपुर से मिला था. पैसेजर की भीड़ होने के कारण किताब को ऑटो चालक ने चौक पर ही उतार दिया था. जिसके बाद वह किताब को छोड़कर स्कूल चली गयी और वहां के तीन बच्चों को भेजकर किताब मंगवाई. इस कड़ाके की धूप और भीषण गर्मी में सरकारी स्कूल के बच्चों को माथे पर किताब का बंडल लिये देख वहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गये. बच्चों से इस तरह तेज धूप में काम कराये जाने को लेकर एचएम के प्रति लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें