11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive: घर से भागकर शादी करने जा रहा था प्रेमी युगल, रास्ते में हो गया अपहरण

Bihar Crime News: समस्तीपुर में शादी की नीयत से घर से निकले नाबालिग प्रेमी युगल का बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया है. घटना बुधवार की देर रात मथुरापुर ओपी के नागरबस्ती गांव में हुई है. अपहृत प्रेमी युगल नाबालिग बताये जा रहे हैं. अपहृत प्रेमी युवक राजा झा सरायरंजन थाना क्षेत्र के मनिका गांव रहने वाला बताया जाता है

अभय कुमार : समस्तीपुर में शादी की नीयत से घर से निकले नाबालिग प्रेमी युगल का बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया है. घटना बुधवार की देर रात मथुरापुर ओपी के नागरबस्ती गांव में हुई है. अपहृत प्रेमी युगल नाबालिग बताये जा रहे हैं. अपहृत प्रेमी युवक राजा झा सरायरंजन थाना क्षेत्र के मनिका गांव रहने वाला बताया जाता है, वहीं प्रेमिका खानपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

बदमाशों ने अपने आप को पुलिस बताकर भाग रहे प्रेमी युगल को बुधवार की रात नागरबस्ती के समीप रास्ते से उठा लिया है. हालांकि लड़के के परिजनों से फिरौती की रकम वसूली करने मुसरीघरारी पहुंचे एक बदमाश को अपहृत लड़के के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए युवक की पहचान चंदन सिंह के रूप में की गई है वह सहरसा जिले का रहनेवाला बताया गया है

इधर एक बदमाश के पकड़े जाने के बाद उसके साथियों ने लड़की को गायब कर दिया है. लड़की की बरामदगी के लिए नगर थाना पुलिस के नेतृत्व में मुसरीघरारी एवं खानपुर सहित चार थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी थी.

घटना को लेकर अपहृत लड़के ने पुलिस को बताया कि वह खानपुर के एक गांव में स्थित कुरकुरे की फैक्ट्री में काम करता है. वहीं पास की एक लड़की से उसे प्यार हो गया था. बुधवार की देर दोनों शादी करने की नीयत से वहां से फरार हो गए. देर रात में सवारी गाड़ी या कोई ऑटो नहीं मिलने पर वे पैदल ही समस्तीपुर की ओर निकल गए. जब वे नागर बस्ती के पास पहुंचे तो चार युवकों ने उन दोनों को पकड़ लिया. उन युवकों ने अपने आपको पुलिस बताकर दोनों को कब्जे में कर लिया. इसके बाद उन्हें शहर के काशीपुर में स्थित एक मकान में रखा. उनके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद बदमाशों ने गुरुवार की सुबह लड़की के परिजनों को लड़की से फोन भी करवाया

फिर बदमाशों ने युवक से उसके घर पर फोन करवाया. उनसे रुपये की मांग की और रूपये लेकर लड़के के परिजनों को मुसरीघरारी चौक पर बुलाया. इसके बाद बदमाशों ने अपहृत प्रेमिका को बंधक में रखकर प्रेमी को दो बदमाशों के साथ रुपये लेने के लिए भेजा. जहां संयोग से मुसरीघरारी पुलिस की उन संदिग्धों पर नजर पड़ गयी.

पुलिस ने जब शंका होने पर उनलोगों को पकड़ा तो वहां से एक बदमाश फरार होने में सफल हो गया. इसके बाद पुलिस को देख अपहृत लड़के ने सारी कहानी बयां कर दी. समाचार लिखे जाने तक अपहृत लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी थी.

घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि प्रेमी युगल को कुछ बदमाशों द्वारा उठा लिए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Weather : दक्षिणी और पश्चिमी बिहार में अगले 24 घंटे में गर्ज के साथ बारिश होने के आसार, बढ़ेगा तापमान

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें