समस्तीपुर में चचेरी बहन के प्यार में हुआ पागल, बोला-चाची को मार देंगे तो बनोगी मेरी..सिलबट्टे से मार ले ली जान

समस्तीपुर में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी ही चचेरी बहन के प्रेम में पागल हो गया. जब चाची बीच में आयी तो सोते समय सिलबट्टे से मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चाची को मामले की जानकारी लग गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2023 8:02 AM

समस्तीपुर में रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी ही चचेरी बहन के प्रेम में पागल हो गया. जब चाची बीच में आयी तो सोते समय सिलबट्टे से मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि चाची को मामले की जानकारी लग गयी थी. इसलिए उसने अपनी बेटी को अपनी बहन के घर भेज दिया था. युवक अपनी चाची पर उसे बुलाने का दवाब बना रहा था. ऐसे में सनकी प्रेमी ने लड़की से कहा कि तु्म्हारी मां को मार देंगे, तो घर वापस आओगी न. और हत्या कर दी.

पुलिस जांच में सामने आयी सारी बात

बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीमावर्ती मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर की है. बुधवार को पटोरी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी विनय तिवारी ने इस मामले का उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि मृतका की पुत्री से मामले में गिरफ्तार आरोपी का अवैध संबंध वर्षों से था. आरोपित लड़का पूर्व से ही शादीशुदा है. इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी थी. परिवार के लोग कुछ दिनों से लड़की को अपने संबंधी के घर वैशाली जिले में रखे हुए थे और वहीं से लड़की को उसके पिता के पास भेजने की योजना थी. लड़की पर आरोपी बार-बार मिलने का दवाब बना रहा था. लड़की मिलने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने आक्रोश में आकर लड़की की मां की मसाला पीसने वाली लोढी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Also Read: Ramnavmi 2023: बिहार में दिख रही रामनवमी की धूम, रात दो बजे से पटना महावीर मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
सोमवार को हुई थी घटना

सोमवार की देर शाम मृतका मोबाइल पर अपने पति से बातचीत कर रही थी. इसी दौरान धीरज उसके घर में घुस आया और मसाला पीसने वाली लोढ़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे उसका सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, मोहिउद्दीननगर थाना प्रभारी गौरव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version