14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, नग्न अवस्था में शख्स ने लगाई दौड़, महिला सिपाही से भी की बदसलूकी

समस्तीपुर में बुधवार को एक शख्स ने नग्न अवस्था में घंटों ड्रामा किया. इस दौरन उसने कई महिलाओं के साथ एक महिला सिपाही के साथ भी बदसलूकी की. वहीं इससे पहले उसने अपने घर में पत्नी के साथ भी मारपीट की थी. जानिए क्या है पूरा मामला...

बिहार के समस्तीपुर जिले में बुधवार की सुबह सड़क पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की धमकी भी दी. तमाशा बढ़ने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस वजह अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाई गई. जिसके बाद किसी तरह उसे पकड़ पुलिस अपने साथ ले जाने लगी तो उसने खुद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इसके बाद उसने सड़क पर भागते हुए कई महिलाओं के साथ नंग- धरंग अवस्था में बदसलूकी भी की. यह पूरी घटना के जिले के नगर थाना क्षेत्र के 12 पत्थर मोहल्ले की है.

पारिवारिक विवाद में मिट्टी का तेल छिड़क आग लगाने की दे रहा था धमकी

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह 12 पत्थर निवासी मंटू शाह अपनी पत्नी को मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दे रहा था. इससे पहले उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. इस दौरान वो काफी जोर-जोर से चिल्ला रहा था. आसपास के लोगों ने जब उसकी आवाज सुनी तो मदद के लिए पहुंचे. लेकिन उसके घर का दरवाजा बंद था. वहीं घर के अंडर से मिट्टी के तेल की बहुत तेज बदबू आ रही थी. किसी अनहोनी की आशंका को देख पड़ोस के लोगों ने पुलिस की डायल 112 टीम को इस बात की सूचना दी.

शख्स ने पुलिस पर फेंके पत्थर

जानकारी प्राप्त होने के बाद डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां का जायजा लेने लगी. पुलिस मामले को जांच-परख रही थी कि इसी दौरान मंटू शाह ने घर के अंदर से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. यह देख पुलिस और वहां मौजूद लोग सकते में आ गए, उन्हें वहां से पीछे हटना पड़ा. इसके बाद डायल 112 की टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने के लिए फोन किया. पुलिस फोर्स के आते ही पुलिस ने मंटू शाह के घर में प्रवेश किया.

पड़ोसी के घर से होते हुए अंदर घुसी पुलिस

पुलिस टीम ने मंटू शाह के घर में घुसने के लिए दरवाजे का नहीं बल्कि परोस के घर की छत का इस्तेमाल किया. पड़ोस की छत से होते हुए जब पुलिस कर्मी हंगामा कर रहे मंटू शाह के घर में पहुंची तो वहां नंग धरंग अवस्था में मंटू शाह बैठ था. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत से उसे पकड़ा और फिर थाने ले जाने के लिए घर का दरवाजा खोला.

पुलिस की पकड़ छुड़ा रोड पर भागने लगा मंटू शाह

घर का दरवाजा खुलते ही मंटू शाह ने खुद को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और सड़क पर भागने लगा. इस दौरान मंटू शाह ने सड़क से गुजर रही कई महिलाओं को अपना निशान बनाया. उसने महिलाओं के साथ बदतमीजी और गलत हरकत करना शुरू कर दिया. इस दौरान मंटू शाह के रास्ते में जो भी आया उसने उसकी पिटाई कर दी.

महिला सिपाही के साथ की बदसलूकी

सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ रहे मंटू शाह को देख लोग भी हैरान थे. वहीं महिलाओं के साथ उसके द्वारा किए जा रहे बदतमीजी को देख वहां मौजूद महिला पुलिस भी भागती दिखीं. लेकिन मंटू शाह ने उसे भी नहीं बख्शा. उसने महिला पुलिस कर्मी को भही गलत तरीके से पकड़ लिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ बस देखती रही और पोली के पसीने छूटते रहे.

Also Read: बिहार: दो ठगों ने साधु बनकर महिला के साथ की ठगी, सोने का आभूषण पांच गुना करने का दिया था झांसा

चिकित्सकों की रिपोर्ट से चलेगा पता, कैसी है मानसिक स्थिति

काफी देर तक 12 पत्थर चौक पर इस हाई वोल्टेज ड्रामा के चलने के बाद पुलिस ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद मंटू शाह को पकड़ लिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांध कर पुलिस अपने साथ थाने लेकर गई. लेकिन मंटू शाह द्वारा इतने देर तक की गई हरकत की वजह से पुलिस पदाधिकारी और आसपास के लोग शर्मसार हैं. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेडिकल के बाद हाय वोल्टेज ड्रामा करने वाले शख्स की मानसिक स्थिति के बारे में चिकित्सकों की क्या रिपोर्ट आती है.

Also Read: Video: बिहार की डांसिंग टीचर अनोखे ढंग से बच्चों को सीखा रही गुड टच बैड टच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें