22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर नगर निगम से विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी चुनाव हारीं, अनिता राम ने सब को चौंकाया

समस्तीपुर नगर निगम के चुनाव मैदान में इस बार कई वीआईपी चेहरे आमने-सामने थे. लेकिन सभी को धूल चटाते हुए अनिता राम पर समस्तीपुर की जनता ने भरोसा जताया है.

Nagar nikay Result Bihar: बिहार नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. इस बार के चुनाव में कई वीआईपी चेहरे भी सामने थे. समस्तीपुर नगर निगम का हाल भी कमोबेश ऐसा ही था.

यहां से विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी और पूर्व डिप्टी मेयर की बहू चुनावी मैदान में थीं. लेकिन जनता ने दोनों वीआईपी चेहरों को सीरे से खारिज कर दिया. यहां से अनीता राम ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद अनिता राम के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी. जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी के खेमे में सन्नाटा पसरा रहा.

26016 मत पाकर बनीं मेयर 

बता दें कि अनिता राम को 26016 मत मिले. उन्होंने अनिता देवी को हराया है. अनिता देवी को 14455 वोट मिला है. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी को सिर्फ 13375 वोट मिला है. कांग्रेस की राजनीति करने वाली अनीता राम का मेयर चुनाव में चुनाव चिन्ह बुलेट छाप था. वह यहां बुलेट से धूमकर प्रचार कर के चर्चा में आई थीं.

नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रह चुकी हैं अनिता राम

बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी की पत्नी संध्या हजारी और पूर्व डिप्टी मेयर की बहू को हारने वाली अनिता राम नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रह चुकी हैं. इसके अलावे उपमेयर पद के लिए भाजपा नेता रामबालक पासवान चुनाव जीत गए हैं.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुजय कुमार को पराजित कर दिया है. रामबालक पासवान को 17279 वोट मिले, जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी सुजय कुमार को 8668 मत मिले. तीसरे स्थान पर मनोज पासवान रहे, जिन्हें 8656 वोट मिला.

दूसरे चरण में कुल इतने प्रत्याशी मैदान में थे

बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रत्याशियों की कुल संख्या 11127 था. जिसमें से की 5154 पुरुष और 5973 महिला प्रत्य़ाशी थी. 5154 पुरुष अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद के लिए 4345, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 443, मुख्य पार्षद पद के लिए 366 प्रत्याशी शामिल हैं. 5973 महिला अभ्यर्थियों में वार्ड पार्षद पद के लिए 5085, ओपन पार्षद पद के लिए 392 और मुख्य पार्षद पद के लिए 496 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें