Crime News बेंगलुरू में विवाद, समस्तीपुर में चले दो पक्षों में लाठी डंडे, बुजुर्ग की मौत…

दोनों पक्षों में पहले कहा सुनी हुई. फिर देखते ही देखते ही लाठियां चटकने लगीं. इसमें शौच के लिए जा रहे किशनदेव राय को गंभीर चोट लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 7:29 PM

बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मटिऔर गांव में युवकों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद में शुक्रवार को जमकर मारपीट हुई. इसमें एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी पहचान गांव के ही किशनदेव राय ( 67) के रूप में की गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि किशनदेव राय के पुत्र बंगाली राय व चंद्रबली राय तथा रामानंद राय के दो पुत्रों मंजेश राय व राकेश राय बेंगलुरु में एक साथ एक निजी कंपनी में काम करते थे. एक दिन रामानंद राय एवं कृष्णदेव राय के पुत्रों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ. तल्खी बढ़ने के कारण विवाद और गहराता चला गया. उसकी आहट परिजनों के बीच पहुंच गयी. बेंगलुरू से दस दिन पूर्व सभी घर आये थे.

शुक्रवार को सुबह शौच जाने के क्रम में दोनों पक्षों के युवकों में पहले कहा सुनी शुरू हुई. फिर देखते ही देखते ही लाठियां चटकने लगीं.   इसी बीच शौच के लिए निकले किशनदेव राय को मारपीट के दौरान गंभीर चोट आयी. उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना स्थल पर डीएसपी रवि शंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार व एसआई अमानुल्लाह खान पहुंच मामले की जांच जुटे गये. डीएसपी ने बताया कि मामले को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version