Samastipur News: नीलगाय को मारने के चक्कर में बच्ची को गली गोली, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

Samastipur News: नीलगाय को मारने के चक्कर में एक बच्ची को गोली लग गई है. घायल बच्ची घास काट रही थी. किशोरी के दाहिने जांघ में गोली लगी है. गोली लगते ही शिकारी मौके से फरार हो गया. जानिए पूरा मामला…

By Aniket Kumar | December 15, 2024 8:48 PM

Samastipur News: समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव के जंगल में नीलगाय को मारने के चक्कर में एक बच्ची को गोली लग गई. घायल बच्ची घास काट रही थी. किशोरी के दाहिने जांघ में गोली लगी है. गोली लगने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. 

बच्ची के जांघ में लगी गोली

नाबालिग की पहचान डढ़िया असाधर गांव के मोहम्मद वकील की बेटी तबस्सुम के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अंगार घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. गोली लगते ही शिकारी मौके से फरार हो गया. किशोरी की मां ने बताया कि तबस्सुम बकरी के लिए घास लेने डढ़िया असाधर गांव के चौर में गई थी. वहां पर तीन-चार लोग नीलगाय का शिकार कर रहे थे. वे लोग इधर-उधर भटक रहे नीलगाय पर गोली चला रहे थे. इसी दौरान घास काट रही तबस्सुम के जांघ में एक गोली लग गई. किशोरी जब दर्द से चीखने चिल्लाने लगी तो शिकारी वहां से भाग खड़े हुए. शोर होने पर आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने तत्काल घायल बच्ची को समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

ALSO READ: Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, बोले- राजद की सरकार में बंद हुआ था BPSC

थानध्यक्ष ने क्या कहा?

अंगार घाट थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने घटना को लेकर बताया कि कुछ शिकारी डढ़िया असाधर गांव के चौर में नीलगाय का शिकार कर रहे थे. इस दौरान एक गोली किशोरी के जांघ में जा लगी है. नीलगाय का शिकार करना कानूनन अपराध है. इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शिकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version