बिहार: तंत्र-मंत्र के चक्कर में नौ माह की बच्ची का गला रेता, पहले भी दो बच्चों की तांत्रिक ने काटी थी गर्दन

बिहार के समस्तीपुर में हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में जादू टोना सीखने में एक नौ महीने की बच्ची का गला रेत दिया. घटना के बाद आनन-फानन में महिला ने बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. गांव के लोगों का आरोप है कि महिला ही, तंत्र-मंत्र सीखने के चक्कर में रहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 11:12 AM

बिहार के समस्तीपुर में हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में जादू टोना सीखने में एक नौ महीने की बच्ची का गला रेत दिया. घटना के बाद आनन-फानन में महिला ने बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. गांव के लोगों का आरोप है कि महिला ही, तंत्र-मंत्र सीखने के चक्कर में रहती है. वो अक्सर तांत्रिक को अपने घर में बुलाती थी. घटना की सूचना पर पहुंची हथौड़ी थाने की पुलिस के सहयोग से वारिसनगर पुलिस ने झाड़-फूंक करने वाले विशन देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

गला काटने से ही बड़ी बेटी की हुई थी मौत

पीड़ित बच्ची की पहचान शिवाजीनगर स्थित पूनमा धर्मपुर के राजेंद्र दास की बेटी के रुप में हुई है. राजेंद्र दास कहीं बाहर नौकरी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब छह महीने पहले भी महिला के एक बेटे सत्या कुमार का गला इसी तांत्रिक ने रेत दिया था. इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. वहीं, करीब एक वर्ष पहले बड़ी बेटी संध्या कुमारी का तांत्रिक ने गला रेता था. इसमें उसकी मौत हो गयी थी. हालांकि, उस समय मामला दब गया था. दोनों मामलों में तांत्रिक किसी तरह से बच निकला. इसके बाद उसके हौसले और बढ़ गए.

Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, भाजपा ने साफ कहा ‘ना’
बच्ची की मां ने तांत्रिक पर लगाया आरोप

बच्ची की मां ने बताया कि एक तांत्रिक द्वारा गला काट दिया गया है. जादू टोना करने वाला एक व्यक्ति उसके यहां आता-जाता था. पैसे की मांग करता था. नहीं देने पर उसकी बच्ची का गला रेत दिया. डॉक्टर शिवशंकर मंडल ने बताया कि बच्ची खून से लथपथ थी, जिसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की छानबीन की जायेगी. तांत्रिक से पूछताछ के बाद ही घटना के बारे में कुछ विशेष जानकारी मिल पाएगी.

Next Article

Exit mobile version