22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में पुलिस ने बस से नीचे उतारकर युवक को बुरी तरह पीटा, जानें थूक चटवाने का क्यों किया प्रयास?

चलती बस से थूक फेंकना एक युवक को समस्तीपुर में भारी पड़ गया. युवक को पुलिस जवानों ने बस से बाहर खींचकर निकाला और उसे बेरहमी से पीटा. जवानों ने युवक से थूक भी चटवाने का प्रयास किया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो एसपी ने जवानों पर कार्रवाई की.

Bihar News: समस्तीपुर में पुलिस ने एक युवक को बस से नीचे उतारा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. युवक से थूक को चटवाने का भी जवान ने प्रयास किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शहर के पटेल मैदान गोलंबर पर शुक्रवार को ये घटना घटी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद टीम हॉक्स के जवानों को एसपी विनय तिवारी ने निलंबित कर दिया. जानिए क्या है पूरा मामला..

चलती बस से एक युवक ने थूक फेंका तो बमके जवान..

गुटखा खाकर इधर-उधर थूक फेंकने की आदत एक युवक पर शुक्रवार को भारी पड़ गया. उसकी जहां जमकर पिटाई हो गयी, वहीं उससे थूक चटवाने का भी प्रयास किया गया. बताया जाता है कि चलती बस से एक युवक ने थूक फेंक दिया था. जो संयोग से बगल से गुजर रहे पुलिस के टीम हॉक्स के जवानों की वर्दी पर जा गिरी. इस घटना से खार खाये उक्त जवानों ने शहर के स्टेडियम गोलंबर के समीप बस से उक्त युवक को उतारकर जमकर पिटाई कर दी.

जवानों ने युवक से थूक भी चटवाने का किया प्रयास

बात पिटाई तक ही नहीं रूकी बल्कि इसके बाद खामियाजा के तौर पर उससे थूक भी चटवाने का प्रयास किया.हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि युवक से जवानों ने थूक चटवाया भी. इस दौरान आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग जवानों की ये हरकत देखकर हैरान थे. उन्हीं लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विनय तिवारी ने तत्काल टीम हॉक्स को उक्त दोनों जवान को सस्पेंड कर दिया. साथ ही सदर डीएसपी को इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश भी दिया है.

Also Read: बिहार: रोहतास में सोन नदी का पानी बढ़ने से दो ट्रक डूबे, बालू उठाने की होड़ में लगे 26 ट्रक नदी में फंसे
बोले एसपी विनय तिवारी

पीड़ित युवक मुजफ्फरपुर का भरत कुमार बताया जाता है. जिसका समस्तीपुर में ससुराल है. शुक्रवार को यात्री बस से मुजफ्फरपुर आने घर लौट रहा था. घटना को लेकर एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. टीम हॉक्स के जवानों को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. सदर डीएसपी को घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें