समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के ओवर ब्रिज के नीचे हुआ तेज धमाका, ट्रेन से उतरकर भागे यात्री,जानें क्या है मामला
Samastipur junction: समस्तीपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अचानक तेज धमाका हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि नीचे से गुजर रही एक्सप्रेस के चालक ने डर से ट्रेन रोक दी. जिसके बाद ट्रेन से यात्री उतरकर इधर-उधऱ भागने लगे.
Bihar news: बिहार की समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज के नीचे तेज धमाका हुआ. धमाके की आवाज इतनी तेज थी की नीचे से गुजर रहे एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने डर से ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रूकने के बाद यात्री ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे.
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक यह धमाका बिजली के हाईवोल्टेज तार और टेलिफोन लाइन के तार के आपस में टकराने के चलती हुयी थी. धमाका इतना तेज था कि रेलवे का ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया. रेल लाइन पर बड़े-बड़े पत्थर आकर गिर गए. धमाके के आवाज से ट्रेन में बैठे यात्री बुरी तरह से सहम गये. यहां तक की रेल चालक ने डर से ट्रेन को रोक दिया. जिसके बाद रेल यात्री ट्रेन से उतरकर जान-बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर आनन-फानन में आरपीएफ पहुंची. जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. घटना के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरा की स्थित बनी रही.
अपडेट किया जा रहा है.