10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: समस्तीपुर से दिल्ली को जा रही बस यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हुई, 8 यात्रियों की मौत जबकि 18 घायल

समस्तीपुर से दिल्ली को जा रही बस यूपी के बाराबंकी जिले के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बस सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

समस्तीपुर के पुपरी से नयी दिल्ली जा रही यमुना ट्रैवल्स की बस सोमवार की सुबह यूपी के बाराबंकी जिले के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार लगभग 120 किमी की रफ्तार से गुजर रही दूसरी बस ने उक्त बस में जोरदार टक्कर मार दी. इससे सड़क किनारे खड़ी बस की आधा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में बस सवार कुल आठ यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

18 लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे में मां-बेटे समेत कुल आठ यात्रियों की मौत हो गयी. मरने वालों में मधुबनी जिले के चार, सीतामढ़ी के तीन व समस्तीपुर जिले का एक व्यक्ति शामिल है. वहीं, महिला व बच्चों समेत 18 यात्री गंभीर रूप से घायल भी हो गये. घायलों को पहले हैदरगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां से 11 को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

इनकी गयी जान

1.सपना देवी (32 वर्ष) पति श्याम दास, जनकपुर रोड पुपरी सीतामढ़ी

2.आदित्य कुमार (12 वर्ष) पिता श्याम दास जनकपुर रोड पुपरी सीतामढ़ी

3. कमलेश कुमार(23 वर्ष) पिता रामजी राय भीमा मलकेश्वर वार्ड नंबर-18 थाना-पुपरी सीतामढ़ी

4. ओमप्रकाश राय (33 वर्ष) पिता स्व. उपेंद्र राय ग्राम लदौरा थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर

5. शिवधारी सहाय (42 वर्ष) पिता मदन सहाय ग्राम दोलक जिला मधुबनी

6. चितनारायण झा (75 वर्ष) पिता राधाकांत झा ग्राम कालापट्टी थाना फुलपरास जिला मधुबनी

7. सिकंदर (17 वर्ष) पिता मो. तैयब, खुटौना, मधुबनी

8. सुबोध मुखिया (24), राजघट्टा, बेनीपट्टी मधुबनी

सीतामढ़ी जिले के आठ लोग हुए घायल

पुपरी एसडीओ नवीन कुमार ने बताया कि बाराबंकी जिला प्रशासन व पुलिस से संपर्क किया गया है. हादसे में बुरी तरह घायल सीतामढ़ी जिले के छह यात्रियों की हालत नाजुक है. कुछ को आइसीयू में भर्ती किया गया है. बस इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि रविवार को दिन के 12 बजे बस पुपरी स्टैंड से खुली थी. बस में चालक, सह चालक व कंडक्टर समेत 60 यात्री सवार थे. इसमें पुपरी व आसपास के 20 से 30 यात्री दिल्ली जाने के लिए सवार हुए थे. सुबह करीब चार बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़ी उक्त बस को तेज रफ्तार दूसरी बस ने टक्कर मार दी. संवाद प्रेषण तक हादसे में जख्मी सीतामढ़ी जिले के आठ घायलों की पहचान की गयी है.

एक ही मोहल्ले से 12 युवक हुए थे रवाना

मधुबनी के खुटौना पुरानी बाजार हटिया गाछी मोहल्ला निवासी मो. तैयब (मृतक सिकंदर के पिता ) ने बताया कि उनकी बात उनके दूसरे पुत्र सद्दाम से हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है. उसके मुताबिक रविवार को एक ही मोहल्ले के 12 युवक दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए. इन लोगों ने दरभंगा में सीतामढ़ी से दिल्ली जाने वाली बस पकड़ी. बस एक्सप्रेस-वे पर नारायणपुर गांव के समीप एक ढाबा के पास सोमवार सुबह 5 बजे रुकी थी. अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे. अचानक सामने से एक दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मो. तैयब के पुत्र सिकंदर की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, तैयब के पुत्र सद्दाम, इरशाद व इजहारउल सहित गांव के अन्य युवक घायल हो गये है.

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

हादसे में समस्तीपुर के कल्याणपुर लदौरा वार्ड दो के 33 वर्षीय ओमप्रकाश राय की भी मौत हो गयी है. लोगों ने बताया कि रविवार को मां से भेंट कर ओमप्रकाश पैतृक घर से मुजफ्फरपुर के मालीघाट स्थित मकान पर पत्नी कृष्णा देवी से मुलाकात करने गया था. ट्रेन में टिकट नहीं मिलने के कारण वह दिल्ली जाने के लिए बस पर सवार हो गया. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. ओमप्रकाश 20 वर्ष से दिल्ली में रहता था. वह छोटे-मोटे होटल को लीज पर लेकर संचालित करता था. इसी की आय से मुजफ्फरपुर में जमीन खरीद कर मकान बनाया. मुखिया विनोद दास व सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधार ने मृतक के घर पहुंच कर संवेदना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें