14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोट पेंट सिलवाने की बात कह बैंक खाता से उड़ाये 1.45 लाख

अंगारघाट चौक स्थित एक टेलर मास्टर से आर्मी का कोट पेंट सिलवाने की बात कह कर एक लाख 45 हजार रुपये बैंक खाता से गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

उजियारपुर . अंगारघाट चौक स्थित एक टेलर मास्टर से आर्मी का कोट पेंट सिलवाने की बात कह कर एक लाख 45 हजार रुपये बैंक खाता से गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में टेलर मास्टर जावेद साबरी ने अंगारघाट पुलिस को सूचित कर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में टेलर मास्टर ने बताया कि उन्हें बुधवार को एक फोन पर किसी ने अपने को फौजी बताते हुए कहा कि आपके टेलरिंग दुकान से 30 फौजियों का कोट पेंट सिलवाना है. इसके लिए दर व मापी की बात भी पूछी. हालांकि इसके बाद जावेद ने इस तरह का आर्डर लेने से पहली बार इनकार कर चले गये लेकिन पुनः आग्रह पर वह तैयार होकर अपना पे फोन का नंबर आदि देकर गुरुवार को मापी लेने के लिए बुलाने की बात तय हो गई. इसके बाद जावेद के बैंक खाता से देर रात को दो बार में 70 हजार फिर 75 हजार रुपए की निकासी हो गई. जावेद ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब एसबीआई बैंक से फोन आया कि आपके खाता से पैसा निकाला गया है. इसके बाद जब बैंक जाकर एकाउंट एस्टेटमेंट निकलवाया तो सच्चाई सामने आयी. अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बैंक से डिटेल लेकर छानबीन की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें