हादसे में बच्ची की मौत, चार घंटे जाम
शाहपुर पटोरी : पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव में सोमवार की दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महनार मोहिउद्दीननगर पथ को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार, हेतनपुर […]
शाहपुर पटोरी : पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव में सोमवार की दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महनार मोहिउद्दीननगर पथ को लगभग चार घंटे तक जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार, हेतनपुर निवासी अमरनाथ राय की पुत्री जूली (11) अपने फुआ के घर आयी हुई थी. जब वह बाजार से कुछ सामान लेने गयी, तो उसी समय यह घटना हुई.
बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने पिकअप वैन को पकड़ने की कोशिश भी की परंतु चालक वाहन समेत भाग निकला. जाम की सूचना पर पटोरी बीडीओ राजेश्वर राम, दारोगा शिवराम दास सैप बल आदि के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि दिये जाने के आश्वासन पर सड़क समाप्त हुआ. मौके पर अधिकारियों के साथ मुखिया अभिमन्यु राय, अवधेश राय, पूर्व जिप सदस्य अशर्फी राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव राय, पूर्व मुखिया भारतेंदु राय, उपमुखिया ब्रजेश कुमार राय आदि उपस्थित थे.