17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिवाल्वर लेकर फरार हुए रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार

समस्तीपुर : नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बावजूद सरकारी रिवाल्वर जमा नहीं करने और मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को रिटायर्ड दारोगा विक्रांत दास को गिरफ्तार कर लिया. विक्रांत दास पर गत सप्ताह मुफस्सिल थाने में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया गया […]

समस्तीपुर : नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बावजूद सरकारी रिवाल्वर जमा नहीं करने और मालखाना का प्रभार नहीं सौंपने के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने मंगलवार को रिटायर्ड दारोगा विक्रांत दास को गिरफ्तार कर लिया. विक्रांत दास पर गत सप्ताह मुफस्सिल थाने में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

बताया गया है कि प्राथमिकी को लेकर श्री दास आज पुलिस अधीक्षक से मिलने गये थे, जहां एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्री दास 2014 में मुफस्सिल थाने से रिटायर्ड हुए थे. सेवा काल के दौरान उनके पास थाने के मालखाना का प्रभार था. इसके अलावा उक्त दारोगा के पास सरकारी रिवाल्वर भी था. लेकिन, उन्होंने न ही मालखाने का चार्ज दिया और न ही विभाग को सरकारी रिवाल्वर लौटायी. रिवाल्वर

रिवाल्वर लेकर फरार
जामा करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर कई बार उनसे पत्राचार भी किया गया. लेकिन, उन्होंने रिवाल्वर जमा नहीं किया.
दारोगा के पास से रिवाल्वर हो चुकी है चोरी
सूत्रो का कहना है कि रिटायर्ड दाारोग विक्रांत दास के पास से वस्तुत: सरकारी रिवाल्वर की चोरी हो चुकी है. उन्होंने अपने स्तर से रिवाल्वर बरामद करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. दारोगा के रिटायर्ड हो जाने के कारण कोई भी पुलिस मित्र ने उनकी मदद नहीं की, जिस कारण रिवाल्वर के चोरी हो जाने की प्राथमिकी भी अबतक दर्ज नहीं हो पायी. चर्चा पर भरोसा करें तो बेगूसराय के बरौनी में रहनेवाले श्री दास का रिवाल्वर समस्तीपुर-बरौनी के बीच ट्रेन में कहीं चोरी हो गयी है.
मालखाना का भी चार्ज नहीं देने का है दारोगा पर आरोप
पिछले सप्ताह पुलिस मुख्यालय
के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस
ने दर्ज की थी एफआइआर
मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मालखाने का ताला तोड़ एसपी ने दिया चार्ज लेने का निर्देश. रिटायर्ड दारोगा विक्रांत दास की गिरफ्तारी के साथ ही एसपी नवल किशोर सिंह ने मालखाने का ताला तोड़कर नये पुलिस पदाधिकारी को चार्ज दिलाने का निर्देश मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर को दिया है. चुकी दारोगा गिरफ्तार हो कर जेल तो चले गये लेकिन मालखाने का प्रभार नहीं हुआ है.
सेवा काल के दौरान नगर व मुफस्सिल थाने में रहे तैनात
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपने सेवा काल के दौरान दारोगा विक्रांत दास समस्तीपुर जिले के नगर व मुफस्सिल थाने में लंबे समय तक बने रहे. इसी दौरान मुफस्सिल थाने में पदस्थापना के दौरान उन्हें मुफस्सिल थाने के मालखाना का प्रभार मिला था. कुछ दिनों बाद पुन: श्री दास का स्थानांतरण नगर थाना हो गया लेकिन उन्होंने मालखाना का प्रभार नहीं दिया. बाद में पुन: उनकी प्रतिनियुक्ति मुफस्सिल थाने में हुई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सेवा काल के दौरान उन्होंने कई बार मालखाना का प्रभार देना चाहा लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने प्रभार नहीं लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें