फीडर ब्रेकडाउन, आपूर्ति ठप

समस्तीपुर : जिले में बुधवार दोपहर हुई बारिश की वजह से बिजली कंपनी के कई फीडरों में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इसकी वजह से देर शाम तक जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. देर शाम तक बिजली के लंबे कट की वजह से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 1:53 AM

समस्तीपुर : जिले में बुधवार दोपहर हुई बारिश की वजह से बिजली कंपनी के कई फीडरों में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गयी. इसकी वजह से देर शाम तक जिले के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंख मिचौनी चलती रही. देर शाम तक बिजली के लंबे कट की वजह से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कई परेशानी का सामना करना पड़ा.

वर्तमान में स्थिति यह है कि जरा सी बारिश की वजह से शहरी के साथ-साथ ग्रामीण फीडरों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज हवा के बहाव से बिजली के फीडर ब्रेक डाउन हो गये. इस ब्रेक डाउन की तकनीकी खराबी आने के बाद तकनीकी टीम ने वरीयता के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी है. ब्रेक डाउन की वजह से ग्रामीण इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. जैसे-जैसे फीडर की मरम्मत की कार्रवाई होती गयी, वैसे-वैसे बिजली सप्लाई में सुधार होता गया है.

बताते चलें कि सिरसिया व पूसा के 33 केवीए और सारी व देसुआ फीडर के 11 एचटी तार में मौसम साफ होने के बाद आपूर्ति की गयी, तो ब्रेक डाउन की समस्या उत्पन्न हो गयी. उधर, ब्रेक डाउन के बाद बिजली की आंख मिचौनी से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ा. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली कंपनी को अपने फीडरों की गुणवत्ता में सुधार करने की ओर सोचना चाहिए, ताकि हल्की बारिश के बाद ब्रेक डाउन जैसी तकनीकी खराबी वाली स्थिति पैदा नहीं हो सके.

Next Article

Exit mobile version