टॉपर घोटाले में मैं किंगपिन तो गिरफ्तार करे सरकार
समस्तीपुर : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंटर टॉपर घोटाले में यदि मैं किंगपिन हूं, तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे. सरकार को कार्रवाई करने से किसने रोका है. इसमें जिस स्कूल का नाम आया है, उसके संचालक भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है. वे गुरुवार […]
समस्तीपुर : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंटर टॉपर घोटाले में यदि मैं किंगपिन हूं, तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे. सरकार को कार्रवाई करने से किसने रोका है. इसमें जिस स्कूल का नाम आया है, उसके संचालक भाजपा नेता जवाहर प्रसाद सिंह से पार्टी को कोई लेना-देना नहीं है.
वे गुरुवार को जिला भाजपा अध्यक्ष के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंटर के खराब रिजल्ट के लिए पूरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षामंत्री अशोक चौधरी और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर जिम्मेवार हैं.