समस्तीपुर नप के अध्यक्ष बने तारकेश्वर
बनी नगर सरकार : वोटिंग के बाद तारकेश्वर को 16, ताे िवनोद को िमले आठ मत समस्तीपुर : नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई चुनावी प्रक्रिया के बाद नप के अध्यक्ष पद पर वार्ड 17 के […]
बनी नगर सरकार : वोटिंग के बाद तारकेश्वर को 16, ताे िवनोद को िमले आठ मत
समस्तीपुर : नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई चुनावी प्रक्रिया के बाद नप के अध्यक्ष पद पर वार्ड 17 के पार्षद तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने जहां कब्जा जमाया, वहीं उपाध्यक्ष का ताज शारिक रहमान को मिला. दोनों पदों के लिए तीन तीन उम्मीदवार ने नामजदगी का परचा भरा. अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए विनोद कुमार गुप्ता, तारकेश्वर नाथ गुप्ता व प्रदीप कुमार ने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया.
वोटिंग के बाद तारकेश्वर नाथ गुप्ता को 16 मत मिले. वहीं रनरअप समस्तीपुर नप के विनोद कुमार गुप्ता को मात्र आठ मत से संतोष करना पड़ा, जबकि प्रदीप कुमार को पांच मत प्राप्त हुए. इधर, नप उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शारिक रहमान को 17 मत मिले. वहीं कुमारी मीरा मिश्रा को 10 वोट से संतोष करना पड़ा. वहीं प्रदीप कुमार को मात्र दो मत मिले.