आत्मदाह नहीं कर पाया तो एसडीओ कार्यालय में हाथ की नस काटी
सड़क नहीं बनाये जाने के कारण परेशान था युवक नगर पुलिस ने युवक को कराया सदर अस्पताल में भरती वारिसनगर की किसनपुर बैकुंठ पंचायत के रमणीपुर का रहनेवाला है युवक उपचार के बाद नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार समस्तीपुर : गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान एक युवक शनिवार को एसडीओ कार्यालय में […]
सड़क नहीं बनाये जाने के कारण परेशान था युवक
नगर पुलिस ने युवक को कराया सदर अस्पताल में भरती
वारिसनगर की किसनपुर बैकुंठ पंचायत के रमणीपुर का रहनेवाला है युवक
उपचार के बाद नगर पुलिस ने
किया गिरफ्तार
समस्तीपुर : गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान एक युवक शनिवार को एसडीओ कार्यालय में आत्मदाह नहीं कर पाया, तो बायें हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिले के वारिसनगर थाने के किसनपुर बैकुंठ गांव के रवींद्र कुमार सिंह के पुत्र नितेश कुमार सिंह को नगर पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया है,
जहां वह खतरे से बाहर बताया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि युवक के पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद पुलिस उसे एसडीओ कार्यालय पहुंचने से पूर्व क्यों नहीं गिरफ्तार कर पायी. युवक एसडीओ कार्यालय पहुंचता है और उसे लगता है कि वह आत्मदाह नहीं कर पायेगा, तो वह जेब से ब्लेड निकाल कर बायें हाथ की नस काट लेता है.
उसके बाद पुलिस की नजर उस पर पड़ती है. युवक के अनुसार, मुखिया उनके पट्टीदार के दबाव में उनके घर से पुस्तकालय तक सड़क का निर्माण नहीं करा रही है, जिससे संबंधित आवेदन वह डीएम, एसडीओ, डीडीसी व बीडीओ को दे चुका है. लेकिन, उसकी समस्या का समाधान किसी भी पदाधिकारियों ने नहीं कराया. मामले को लेकर गांव में भी पंचायत का आयोजन किया गया, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ. सड़क का निर्माण नहीं
आत्मदाह नहीं कर
होने से उसके परिवार के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर घर की महिलाएं ज्यादा परेशान हैं. घर के लोगों की परेशानी को देखते हुए उक्त युवक ने 10 बजे दिन में आत्मदाह कर लेने की घोषणा की थी.
पहचान नहीं पायी पुलिस, ब्लेड से काट ली नस
लोगों ने बताया कि युवक की पूर्व घोषणा को देखते हुए एसडीओ कार्यालय में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वारिसनगर पुलिस रात में उसके घर पर भी गयी थी लेकिन वह नहीं मिला. सुबह दस बजे से पूर्व ही वह एसडीओ कार्यालय पहुंच गया. कार्यालय में तैनात पुलिस के जवान नितेश को पहचान नहीं पाये. पुलिस बल की संख्या को देखते हुए उसे लगा कि वह आत्मदाह नहीं कर पायेगा, तो उसने ब्लेड निकाल कर बायें हाथ की नस काट ली. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ कर सदर अस्पताल पहुंचाया.