पति को सांप ने डसा, पत्नी को दांत से काटा
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाने के वीरसिंगपुर गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक शंकर राय को शनिवार की रात सांप ने डस लिया, तो उसने साथ मरने के लिए पत्नी अमीरी देवी के हाथ में दांत काट लिया, ताकि सांप का विष उसकी पत्नी के शरीर में भी फैल जाये. झाड़-फूंक के दौरान युवक […]
समस्तीपुर : कल्याणपुर थाने के वीरसिंगपुर गांव में राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक शंकर राय को शनिवार की रात सांप ने डस लिया, तो उसने साथ मरने के लिए पत्नी अमीरी देवी के हाथ में दांत काट लिया, ताकि सांप का विष उसकी पत्नी के शरीर में भी फैल जाये. झाड़-फूंक के दौरान युवक की मौत हो गयी, जबकि खतरे से बाहर है.