जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए छह दिनों से गर्भवती और बच्चों को रखा नजरबंद, पुलिस ने कराया मुक्त
समस्तीपुर/ताजपुर : मुफस्सिल थाने के चकनिजाम गांव में एक गर्भवती महिला व उसके दोनों बच्चों को छह दिनों से बंधक बना कर रखने का मामला उजागर हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने कमरे की जंजीर को तोड़ कर महिला व बच्चों को घर से बाहर निकाला. अजमती खातून नाम की इस […]
समस्तीपुर/ताजपुर : मुफस्सिल थाने के चकनिजाम गांव में एक गर्भवती महिला व उसके दोनों बच्चों को छह दिनों से बंधक बना कर रखने का मामला उजागर हुआ है. घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने कमरे की जंजीर को तोड़ कर महिला व बच्चों को घर से बाहर निकाला. अजमती खातून नाम की इस महिला ने अपने भैंसुर शाकिर व उनके सहयोगियों पर बंधक बना कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयान पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला का कहना है कि जब उसके पति मो अनसारुल मुंबई चले गये व उनके ससुर अपनी पुत्री के घर मिलने गये, तो वह दो बच्चों के साथ घर में रह रही थी. इसी दौरान उसके भैंसुर ने अपने सहयोगी के साथ मिल कर उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना की सूचना किसी तरह पंचायत के मुखिया के पास पहुंची, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. हालांकि, महिला के भैंसुर मो. शाकिर व परिवार के अन्य लोगों का कहना है कि उक्त महिला के पति हलीम ने कुछ दिन पूर्व शाकिर के हिस्से की कुल जमीन एक कट्ठा तीन धूर पिता से मेल कर अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली थी. जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद वह मुंबई चला गया.
आरोप है कि उसने पिता को भी अपनी बहन के यहां भेज दिया. उधर, जब शाकिर को भाई द्वारा जमीन लिखा लिये जाने की जानकारी मिली, तो वह अपने हिस्से की जमीन वापस लिखवाने के लिए दबाव देने लगा. आरोप है कि इसी दबाव को देख हलीम ने पत्नी से मेल कर बंधक बनाये जाने की साजिश रच डाली. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने बताया कि महिला को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था. दोनों पक्ष में जमीन का विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है.